
तरुण अरोड़ा और अंजला जावेरी।
करीना कपूर और शाहिद कपूर ने यूं तो कई शानदार फिल्मों में काम किया है, लेकिन 2007 में आई ‘जब वी मेट’ की चर्चा आज भी कम नहीं हुई है। इस फिल्म में करीना और शाहिद आदित्य और गीत के किरदार में साथ नजर आए थे। फिल्म पसंद की गई और बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही। इस फिल्म के साथ-साथ इसके कलाकारों की भी काफी चर्चा हुई। खासतौर पर अंशुमन की, वही अंशुमन जिसके प्यार में गीत अपना घर-बार छोड़ देती है, लेकिन वह उससे शादी करने से मना कर देता है। जब वी मेट में अंशुमन का किरदार तरुण अरोड़ा ने निभाया था। लेकिन, क्या आप तरुण अरोड़ा की पत्नी के बारे में जानते है? तरुण अरोड़ा ने रियल लाइफ में अभिनेत्री अंजला जावेरी से शादी की है।
इन सुपरस्टार्स के साथ किया काम
अगर आपको अंजला जावेरी याद नहीं आ रहीं हैं तो चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं। अंजला सलमान खान और काजोल की सुपर-डुपर हिट ‘प्यार किया तो डरना’ से पॉपुलर हुई थीं और उनकी खोज विनोद खन्ना ने की थी। सात समंदर पार करके अंजला फिल्मों में काम करने के लिए मुंबई पहुंचीं, लेकिन बॉलीवुड में खास मुकाम नहीं मिलने के बाद साउथ फिल्मों का रुख कर लिया और यहां अपने अभिनय की धाक जमाने में सफल रहीं। उन्होंने साउथ में कई हिट फिल्में दीं और उनका करियर बुलंदियों पर पहुंच गया।
अक्षय खन्ना की फिल्म से डेब्यू
अंजला ने अपने करियर में सलमान खान से लेकर चिरंजीवी जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया, लेकिन उनका करियर बहुत ही शॉर्ट टर्म रहा। अंजला का जन्म इंग्लैंड में हुआ था और वह एक गुजराती परिवार में पली-बढ़ीं। उनका परिवार उनके फिल्मों में काम करने के खिलाफ था, लेकिन वह हमेशा से बॉलीवुड की चमक-दमक को लेकर आकर्षित होती थीं और फिर एक्ट्रेस बनने का फैसला लिया। अपने सपनों का पीछा करते हुए वह मुंबई पहुंचीं और ‘हिमालय पुत्र’ (1997) से बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म में वह विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना के साथ अभिनय करती नजर आईं।
टैलेंट हंट के दम पर मिली पहली फिल्म
बेटे अक्षय खन्ना के लिए हीरोइन की तलाश में विनोद खन्ना ने टैलेंट हंट चलाया और इसी टैलेंट हंट में उन्हें इंग्लैंड में पली-बढ़ीं अंजला जावेरी मिलीं, जिन्हें उन्होंने हिमालय पुत्र के लिए चुन लिया। अंजला ने बॉलीवुड के साथ-साथ तेलुगु फिल्मों में काम किया और ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में भी काफी पसंद की गईं। इस फिल्म में वह सपोर्टिंग रोल में नजर आई थीं। साउथ फिल्मों में काम करते हुए ही उनकी मुलाकात जब वी मेट फेम तरुण अरोड़ा से हुई, जो उन दिनों साउथ फिल्मों में विलेन बनकर छाए हुए थे। कुछ साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी कर ली। शादी के बाद अंजला कुछ फिल्मों में नजर आईं, लेकिन 2012 से ही बड़े पर्दे से गायब हैं। उन्होंने 13 साल से कोई फिल्म साइन नहीं की है।