
दिल्ली के कनॉट प्लेस में भरा पानी
नई दिल्ली: दिल्ली के कनॉट प्लेस में बारिश का कहर दिखाई दे रहा है। सड़कों और दुकानों में पानी ही पानी दिख रहा है। दुकानों में पानी घुसने की वजह से व्यापारी परेशान हो गए हैं। सड़कें तालाब में तब्दील होती दिख रही हैं, जिससे वाहन चालकों को भी कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसके वीडियो में देखा जा सकता है कि दुकानों में पानी भरा है और सड़कों पर भरे पानी की वजह से राहगीरों को दिक्कत हो रही है।
दिल्ली में आज सुबह से बारिश
दिल्ली में आज सुबह से झमाझम बारिश हो रही है। जिसकी वजह से दिल्ली के तमाम इलाकों में पानी भर गया है। पानी भरने की वजह से सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है और लोग अपने काम और ऑफिस के लिए लेट हो रहे हैं। बता दें कि मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में आज दिनभर बादल छाए रह सकते हैं और मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने क्या कहा?
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में आठ मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। इस दौरान दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
बता दें कि देश के तमाम राज्यों में भारी बारिश हुई है। आईएमडी ने कई राज्यों के लिए अलर्ट भी जारी किया है। हिमाचल के मंडी में बादल फट गया है और वहां 3 लोगों की मौत और 2 लोगों के लापता होने की खबर सामने आई है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। जानकारी ये भी है कि भारी बारिश की वजह से नाले में आए ऊफान से कई गाड़ियां बह गईं हैं और सैलाब की चपेट में आने से कई घर भी टूट गए हैं। पूरे इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।