‘दुनिया के किसी नेता ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोकने को नहीं कहा, कांग्रेस का सुर पाक जैसा’, पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें


संसद में पीएम मोदी
Image Source : PTI
संसद में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि दुनिया के किसी भी नेता ने भारत से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोकने के लिए नहीं कहा। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि इस अभियान के दौरान पूरी दुनिया का समर्थन मिला, लेकिन जवानों के पराक्रम को मुख्य विपक्षी दल का समर्थन नहीं मिला। जानिए पीएम मोदी द्वारा संसद में कहीं गईं 10 बड़ी बातें… 

  1. प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान कहा, ‘पहलगाम हमला भारत को हिंसा की आग में झोंकने का एक सुविचारित प्रयास था, भारत में दंगे फैलाने की साजिश थी। मैं आज देशवासियों का धन्यवाद करता हूं कि देश ने एकता के साथ उस साजिश को नाकाम कर दिया।’ 
  2. पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की सेना ने 22 मिनट में 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले का बदला निर्धारित लक्ष्य के साथ और तय कार्रवाई के अनुसार लिया। उन्होंने कहा कि भारत ने ऐसी रणनीति बनाई जिसमें उन जगहों पर पहुंचे, जहां पहले कभी नहीं पहुंचे थे। मोदी ने अपने लगभग सौ मिनट के भाषण में कहा, ‘सेना ने पिछले 10 साल से तैयारियां कर रखी थीं, (यदि) न की होतीं तो इस तकनीक के युग में हमारा कितना नुकसान हो सकता था, इसका अनुमान (सहज) लगा सकते हैं।’ 
  3. पीएम मोदी ने कहा कि इस अभियान के दौरान दुनिया ने पहली बार आत्मनिर्भर भारत की ताकत को पहचाना और ‘मेड इन इडिया’ ड्रोन और मिसाइल ने पाकिस्तानी हथियारों की पोल खोल दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद की घटनाएं पहले भी देश में होती थीं, लेकिन तब उनके मास्टरमाइंड निश्चिंत रहते थे और आगे की तैयारी में लग जाते थे, लेकिन अब स्थिति बदल गई है और अब हमले के बाद उन्हें नींद नहीं आती।
  4. सदन में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें पता है कि भारत आएगा और मारकर जाएगा, यह ‘न्यू नॉर्मल’ भारत ने स्थापित कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान से तीन चीजें तय हो गईं कि अगर भारत पर आतंकी हमला हुआ तो हम अपने तरीके से अपनी शर्तों पर, अपने समय पर जवाब देकर रहेंगे, कोई भी परमाणु ‘ब्लैकमेलिंग’ अब नहीं चलेगी और हम आतंकियों की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। 
  5. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया में किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा के लिए कार्रवाई करने से रोका नहीं है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के 193 देशों में से सिर्फ तीन देशों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया था। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘इस अभियान में दुनिया का समर्थन तो मिला, दुनिया के देशों का समर्थन मिला, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि मेरे देश के वीरों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नही मिला।’
  6. पीएम मोदी ने आरोप लगाया, ‘विपक्ष के लोग पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या में भी अपनी राजनीति तलाश रहे थे, अपनी स्वार्थी राजनीति के लिए मुझ पर निशाना साध रहे थे, लेकिन उनकी ये बयानबाजी देश के सुरक्षाबलों का मनोबल गिरा रही थी।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसा करके वे खबरों में तो जगह बना सकते हैं, लेकिन देशवासियों के दिलों में जगह नहीं बना सकते।’ 
  7. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक के बाद भी कांग्रेस के नेताओं ने सेना से सबूत मांगे थे। उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग सेना के तथ्यों की जगह पाकिस्तान के गलत प्रचार को आगे बढ़ाने में जुटे हैं, जबकि भारत का रुख हमेशा स्पष्ट रहा है।’ पीएम मोदी ने कहा कि 6-7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य कार्रवाई को अंजाम देने के बाद सात मई की सुबह ही सेना ने संवाददाता सम्मेलन में साफ कर दिया था कि हमारा लक्ष्य आतंकवादियों, उनके आकाओं और उनके अड्डों को ध्वस्त करना था और हमने अपना काम पूरा कर लिया। 
  8. मोदी ने कहा कि नौ मई को पाकिस्तान ने करीब एक हजार मिसाइल और ड्रोन से बड़ा हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने उन्हें तिनकों की तरह बिखेर दिया। उन्होंने कहा, ‘ये मिसाइलें भारत के किसी भी हिस्से पर गिरतीं तो भयंकर तबाही मचातीं। भारत ने आसमान में ही उन्हें चूर-चूर कर दिया। हर देशवासी को इस पर गर्व हो रहा है।’
  9. पीएम मोदी ने कहा, ‘पाकिस्तान ने आदमपुर एयरबेस पर हमले का झूठ फैलाया, लेकिन मैं अगले ही दिन आदमपुर पहुंच गया और उनके झूठ को बेनकाब कर दिया।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इतने साल का सत्ता का अनुभव होने के बाद भी विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, किसी के भी बयान पर भरोसा नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जिसने इतने साल तक देश पर राज किया हो, उसे देश की व्यवस्थाओं पर भरोसा नहीं। अब कांगेस का भरोसा पाकिस्तान के रिमोट कंट्रोल से बनता और बिगड़ता है।’ 
  10. पीएम मोदी ने अन्य विपक्षी दलों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पहलगाम के हमलावरों को कल सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन महादेव में मार गिराया, लेकिन यहां ठहाके लगाकर पूछा गया कि यह कल ही क्यों हुआ। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘क्या ऑपरेशन के लिए सावन का सोमवार खोजा गया था? क्या हो गया है इन लोगों को। हताशा और निराशा इस हद तक। पिछले कई सप्ताह से पूछ रहे थे कि पहलगाम के आतंकियों का क्या हुआ। अब हुआ तो पूछ रहे हैं कि कल क्यों हुआ।’ (भाषा के इनपुट के साथ)

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *