
फंगस हटाने के उपाय
बरसात के दिनों में लोग सीलन और नमी से परेशान रहते हैं। इस मौसम में सीलन बढ़ने से जरा सी गंदगी में ही फंगस लग जाती है। खासतौर से किचन और बाथरूम में सबसे ज्यादा फंगल लगती है। कई बार अलमारियों में रखे कपड़ों में भी फंगस आ जाती है। जिससे महंगे कपड़े भी खराब हो जाते हैं। बाजार में कुछ केमिकल वाले पाउडर और स्प्रे मिलते हैं, लेकिन इसकी जगह आप असरदार घरेलू अपना सकते हैं। सीलन और फंगस कम करने के लिए सबसे असरदार घरेलू उपाय है तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल करना। तुलसी के पत्ते नमी को सोखने के काम करते हैं।
फंगस हटाने के उपाय
तुलसी की सिर्फ पूजा नहीं की जाती बल्कि इसका इस्तेमाल घर में कई तरह से किया जाता है। चाय का स्वाद बढ़ाने और सर्दी खांसी को दूर भगाने में तुलसी के पत्ते असरदार साबित होते हैं। तुलसी में औषधीय गुण पाए जाते हैं जो बारिश में आपको और आपके घर को हेल्दी रखते हैं। तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-वायरल गुण होते हैं। तुलसी के पत्तों की तेज खुशबू मक्खी, मच्छर और कीड़ों को दूर भगाती है। तुलसी के पत्ते हवा में मौजूद फंगस को पनपने से रोकते हैं। पहाड़ों पर जहां बहुत ज्यादा बारिश होती है लोग अपनी रसोई या नमी वाली जगह पर तुलसी के पत्ते रख देते हैं. जिससे फंगस अपने आप गायब हो जाती है।
सीलन, नमी और फंगस को दूर करने के लिए तुलसी का इस्तेमाल
सीलन दूर करने के लिए आपको सूखे तुलसी के पत्ते लेने हैं। आप चाहें तो तुलसी के पत्तों को धूप में सुखा लें। या पुराने गर्मी में सूखे पत्ते रखे हों तो उनका इस्तेमाल कर सकते हैं। अब तुलसी के पत्तों को रसोई में उस जगह पर रख दें जहां सीलन या नमी बनी रहती हो। आप सिंक के आसपास, लकड़ी की अलमारी या कपड़ों की अलमारी में भी रख सकते हैं। स्टोरेज एरिया में या दाल और मसालों के डब्बों में डालकर रख दें। तुलसी के पत्तों की खुशबू से हवा शुद्ध होगी और फंगस पैदा होना बंद हो जाएगा।
फंगस दूर करने के घरेलू उपाय
तुलसी का उपयोग न सिर्फ असरदार है बल्कि ये पूरी तरह केमिकल फ्री है। नेचुरल और सेफ उपाय होने की वजह से इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं। तुलसी के पत्तों को रखने से सांस लेने में कोई परेशानी नहीं होगी और न ही स्किन पर कोई एलर्जी महसूस होगी। अगर घर में छोटे बच्चे या बुजुर्ग हैं तो तुलसी के पत्तों का ये उपाय आपके लिए फायदेमंद है। बिना किसी खर्चे के आप सीलन और फंगस की समस्या को दूर भगा सकते हैं।
