पत्नी और सास की हत्या कर घर के पीछे गाड़ दिया, केले के पेड़ लगाकर छुपाई लाशें


शवों को गड्ढे में...
Image Source : REPORTER INPUT
शवों को गड्ढे में दबाकर केले के पेड़ लगाकर अपराध छुपाने की कोशिश की।

ओडिशा के मयूरभंज जिले के कुलिआणा थाना क्षेत्र के नुआगांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 19 जुलाई से लापता महिला और उसकी बेटी की सड़ी-गली लाशें उनके ही घर के पीछे से बरामद हुईं। दोनों की बेरहमी से हत्या कर शवों को गड्ढे में दबाया गया था। दोनों शवों की पहचान 23 साल की सोनाली दलाई और उसकी 55 साल की मां सुमती दलाई के रूप में हुई है। इस सनसनीखेज हत्याकांड के आरोपी का नाम देवाशीष पात्रा है। वह मृतका सोनाली दलाई का पति और सुमती दलाई का दामाद है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, 19 जुलाई को ही आरोपी देवाशीष ने दोनों की पत्थर से वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने घर के पीछे एक गड्ढा खोदकर दोनों शवों को गाड़ दिया और ऊपर केले के पेड़ लगाकर अपराध छुपाने की कोशिश की। सोनाली और उसकी मां की गुमशुदगी की शिकायत कुलिआणा थाना में दर्ज कराई गई थी। लगातार कई दिनों तक दोनों के बारे में कोई खबर नहीं मिलने पर गांववालों को शक हुआ।

गांव वालों को कैसे हुआ शक?

गांव के लोगों ने देखा कि देवाशीष के घर के बगीचे की मिट्टी हाल ही में खोदी गई लग रही है। सोनाली की लगातार गैरमौजूदगी और यह अजीब हरकत देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर की तलाशी ली। घर के पीछे हुई खुदाई के दौरान गड्ढे से दोनों महिलाओं के शव बरामद हुए। इस डबल मर्डर की वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया है।

accused

Image Source : REPORTER INPUT

आरोपी

पहली पत्नी से कानूनी विवाद, सोनाली से की थी दूसरी शादी

सूत्रों के अनुसार, जांच में अब तक पुलिस को पता चला है कि आरोपी देवाशीष की पहले शादी एक हेल्थकेयर वर्कर से हुई थी और इस समय वह अपनी पहली पत्नी के साथ कानूनी विवाद में उलझा हुआ है। सोनाली से उसने 2 साल पहले दूसरी शादी की थी। पुलिस को शक है कि लंबे समय से चल रहे घरेलू तनाव की वजह से यह डबल मर्डर हुआ। हालांकि हत्या के पीछे की असली वजह की पुष्टि के लिए विस्तृत जांच जारी है।

पुलिस ने क्या कहा?

वहीं, इस मामले में अतिरिक्त एसपी दीपक कुमार गोछायत ने कहा, “देवाशीष की पत्नी और सास कई दिनों से लापता थे और इस संबंध में कुलिआणा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। सोनाली और उसकी मां का पता नहीं चल रहा था ऐसे में मृतकों के परिजनों को शक था कि हो सकता है देवाशीष ने उनकी हत्या कर दी हो। हमने जब देवाशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने कबूल लिया कि उसके घर के पीछे उसने एक गड्ढे को खुद कर सोनाली और उसकी मां की लाशें उसमें गाड़ दी है। देवाशीष ने उसके बाद हमें वो जगह बताई  जहां उसने लाशों को गाड़ा था। हमने मौके पर पहुंच कर जेसीबी और लोगों की मदद से हमने गड्ढे  को खुदवाया और लाशें बरामद की। हमने आरोपी देवाशीष को वापस हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ के बाद ही हत्याकांड के पीछे के असली कारणों का पता चल पाएगा।”

इस वारदात ने नुआगांव समेत पूरे कुलिआणा क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है। गांववाले इस खौफनाक अपराध को सुनकर सन्न हैं और सभी के बीच यह सवाल है कि घरेलू कलह किस हद तक पहुंच सकती है।

(ओडिशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

सिपाही की पत्नी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, मरने से पहले इंस्टाग्राम पर डाला ऐसा वीडियो..देखें

Latest Crime News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *