पहली बार दिखा अक्षय कुमार की बेटी का स्टाइलिश अवतार, मम्मी ट्विंकल वाले स्वैग में लाडली नितारा, फीकी पड़ी खूबसूरत कजिन


Nitara, twinkle khanna, Naomika Saran
Image Source : VIRAL BHAYANI
नितारा, ट्विंकल खन्ना और नाओमिका सरन।

बॉलीवुड में अपने एक्शन अवतार के दम पर खिलाड़ी कुमार का टैग हासिल करने वाले अक्षय कुमार सुर्खियों में बने रहते हैं। ज्यादातर उनकी चर्चा फिल्मों को लेकर होती है। अपने काम में काफी व्यस्त रहने वाले अक्षय कुमार साल में चार-पांच फिल्में करते हैं, लेकिन इसके बीच वो अपनी फैमिली के लिए पूरा वक्त निकालते हैं। फैमिली के साथ वेकेशन हो या कोई सेलिब्रेशन, एक्टर इसे कभी मिस नहीं करते। एक्टर से इतर उनकी फैमिली सोशल मीडिया और लाइमलाइट भरी फिल्मी दुनिया से दूर ही रहती है। ट्विंकल खन्ना ने एक्टिंग करियर छोड़ने के बाद राइटर बनकर ख्याति हासिल की और अब वो अपना पूरा वक्त अपने बच्चों और अपनी सेल्फ लर्निंग पर देती हैं। हाल ही में उन्हें अपनी फैमिली के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उनके साथ बेटी नितारा भी नजर आईं, जिन्हें देखने के बाद लोगों का यही कहना है कि इस बार उनका रूप बदला-बदला है।

डिंपल ने किया किनारा

सामने आए वीडियो को विरल भयानी पैपराजी पेज ने शेयर किया है। इस वीडियो में डिंपल कपाड़िया, ट्विंकल खन्ना, नाओमिका सरन और अक्षय कुमार की लाडली बेटी नितारा एक साथ नजर आ रही हैं। सभी ने स्टाइलिश लुक कैरी किया हैऔर पूरे कॉन्फिडेंस के साथ स्टाइल में एयरपोर्ट से बाहर आती नजर आ रही हैं। सामने आए वीडियो में डिंपल कपाड़िया पैप्स को देखते ही पहले ही किनारा कर लेती हैं। स्पोर्टी लुक में दिख रहीं डिंपल किनारे से निकलकर गाड़ी में बैठ जाती हैं। उनके ठीक पीछे ट्विंकल खन्ना नजर आ रही हैं, जिन्होंने आल ब्लू ब्लेजर और ट्राउजर कैरी किया है। गागल के साथ लुक को कंप्लीट करते हुए वो कैजुअल फॉर्मल अवतार में दिख रही हैं।

यहां देखें वीडियो

ऐसा है नितारा का लुक

इनके ठीक पीछे नजर आ रही हैं भांजी और रिंकी खन्ना की बेटी नाओमिका सरन, जो जल्ग बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी में हैं। टी-शर्ट और लोवर, बिना किसी मेकअप के कंफी अंदाज में नाओमिका को देखा जा सकता है। सबसे पीछे हैं अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की बेटी नितारा। पहली बार ऐसा देखा गया कि उन्हें पैप्स से छिपाया नहीं जा रहा है, वो पूरी कॉन्फिडेंस के साथ नजर आ रही हैं। 12 साल की नितारा ने टी-शर्ट लोवर के साथ स्नीकर्स कैरी किए हैं। ठीक अपनी मां की तरह ही वो जेब में हाथ डाले पूरे स्टाइल के साथ आगे बढ़ती हुई दिख रही हैं। उनकी क्यूटनेस के आगे बाकी सब फीके लग रहे हैं और नजरें उन पर ही टिक रही हैं।

लोगों का रिएक्शन

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का ध्यान सभी से हटकर नितारा पर ही जा रहा है और जाए भी क्यों न उनकी झलक सोशल मीडिया पर कम ही देखने को मिलती है। नितारा को देखने के बाद लोगों का प्यार बरस रहा है। लोगों ने कई हार्ट इमोजी पोस्ट की हैं। इतना ही नहीं कई लोगों का ध्यान डिंपल कपाड़िया पर भी गया, जो कैमरों को देखते ही दूसरी ओर चल पड़ती हैं। बता दें, ट्विंकल खन्ना अपनी पूरी फैमिली के काफी क्लोज हैं, वो अक्सर लंदन में अपनी बहन रिंकी के साथ वक्त गुजारती हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *