
जसप्रीत बुमराह
Jasprit Bumrah Will Not Play 5th Test: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है। दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। उनसे पहले स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी चोट की वजह से पांचवें टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। अब इन दोनों अनुभवी प्लेयर के बिना ही भारत को आखिरी टेस्ट मैच खेलना होगा।
मेडिकल टीम ने जसप्रीत बुमराह को दी सलाह
ESPN Cricinfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए उन्हें पांचवें टेस्ट में आराम करने की सलाह दी है। मेडिकल टीम का मानना है कि अगर बुमराह को अगर भविष्य में लंबे समय तक फिट रहना है तो बुमराह का वर्कलोड मैनेज किया जाना बेहद जरूरी है। सीरीज से पहले ही चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कह दिया था कि बुमराह इस सीरीज में सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे और हुआ भी कुछ ऐसा ही।
इंग्लैंड सीरीज में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन रहा शानदार
इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया है। वह इस सीरीज में मोहम्मद सिराज के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दोनों गेंदबाज अब तक 14 विकेट ले चुके हैं। वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने सीरीज में 17 विकेट चटकाए हैं।
जसप्रीत बुमराह की जगह किस खिलाड़ी की होगी वापसी?
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर बुमराह नहीं खेलेंगे तो उनकी जगह प्लेइंग XI में कौन आएगा। रिपोर्ट्स की मान तो बुमराह की जगह आकाश दीप की प्लेइंग XI में वापसी हो सकती है। आकाश दीप चोट की वजह से चौथा टेस्ट मैच नहीं खेले थे, लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि वह पूरी तरह से फिट होकर पांचवें टेस्ट मैच में खेलने के लिए तैयार हैं। आकाश दीप ने एजबेस्टन टेस्ट मैच की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वहां उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट चटकाए थे।