यूपी: युवक ने पहले महिला के साथ शराब पी, फिर गुप्तांग में हाथ डाला और खींच लीं मांसपेशियां, हुई दर्दनाक मौत


Fatehpur
Image Source : REPORTER INPUT
फतेहपुर में एक युवक ने महिला की बेरहमी से हत्या की

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला की इतनी बेरहमी से हत्या की गई है, जिसे सुनकर भी लोगों की रूह कांप जाए। 25 साल के एक युवक ने शराब के नशे में इस वारदात को अंजाम दिया है।

क्या है पूरा मामला?

फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के दमहा नाले के पास एक महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। जांच में सामने आया है कि महिला के मुंह पर हमला किया गया और फिर उसके गुप्तांग में हाथ डालकर बेरहमी से मांसपेशियां बाहर निकाली गईं। जिससे महिला की मौत हो गई। इस हत्याकांड को गांव के ही एक युवक ने अंजाम दिया। आरोपी युवक की पहचान 25 साल के सर्वेश निषाद के रूप में हुई है। 

पिता की मौत का बदला लेने के लिए की हत्या

जिले के किसनपुर थाने के एकडला गांव निवासी आरोपी युवक सर्वेश निषाद (25) को शक था कि उसके पिता की मौत इसी महिला द्वारा जहर देने से हुई थी। इसी संदेह और बदले की भावना में उसने महिला को खौफनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया। 

बताया जा रहा है कि आरोपी और महिला ने पहले बाजार से सब्जी और शराब खरीदी। दोनों ने पहले घर में और फिर पास की झाड़ियों में बैठकर शराब पी। जब महिला नशे की हालत में बेसुध हो गई, तो युवक ने उसके मुंह पर जोरदार वार किया और फिर उसके गुप्तांगों में हाथ डालकर अंदर की मांसपेशियों को नोच डाला, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

महिला का शव दमहा नाले के पास झाड़ियों में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

पुलिस अधीक्षक का बयान सामने आया

पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की है लेकिन दुष्कर्म से इनकार किया है। फिलहाल किशनपुर पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम और मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

मृत महिला के ससुर का भी सामने आया बयान

वहीं मृत महिला नीतू के ससुर राम कृपाल ने बताया कि उसके दो बेटे हैं। छोटे बेटे इन्द्रसेन की पत्नी नीतू को गांव का ही रहने वाला सर्वेश कल शाम घर से सब्जी लेने के लिए बुलाकर ले गया और सुबह आकर उसने ही जानकारी दी कि नीतू का शव दमहा नाले में पड़ा है। बेटा इन्द्रसेन विकलांग है और भट्ठे में मजदूरी करता है। (इनपुट: उमेश चन्द्रा, फतेहपुर)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *