राजस्थान: पार्वती नदी में दंपत्ति के शव मिलने से मचा हड़कंप, पास में मिला पहचान पत्र वाला बैग


प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FILE/PTI
प्रतीकात्मक फोटो

राजस्थान के धौलपुर जिले में दवा लेने घर से निकले एक दंपति के शव पार्वती नदी में मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मंगलवार को इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती जांच में इसे हत्या या आत्महत्या दोनों ही एंगल से देखा जा रहा है। मृतकों की पहचान ढोंडे का पुरा गांव निवासी 35 वर्षीय महेश और उनकी 30 वर्षीय पत्नी बबीता के रूप में हुई है। महेश आगरा में मजदूरी का काम करता था।

बाइक से आगरा के लिए निकले थे

पुलिस के अनुसार, यह हृदयविदारक घटना सोमवार को दिहोली थाना क्षेत्र के ढोंडे का पुरा गांव के पास पार्वती नदी में हुई। सोमवार सुबह दंपति अपनी मोटरसाइकिल से आगरा के लिए निकले थे। पार्वती नदी के किनारे उनकी मोटरसाइकिल और महेश का पहचान पत्र वाला एक बैग मिला, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि वे नदी में गिर गए या उन्हें धक्का दिया गया।

नदी से बाहर निकलवाया गया शव

ग्रामीणों ने सबसे पहले नदी में शवों को देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। दिहोली थाना प्रभारी परमजीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को नदी से बाहर निकलवाया। थाना प्रभारी परमजीत सिंह ने बताया कि शवों को बरामद कर लिया गया है और परिवार की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के लिए सरकारी शवगृह भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा।

पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह दुर्घटना थी, आत्महत्या थी या किसी ने उनकी हत्या की है। दंपति के घर से निकलने से लेकर शव मिलने तक की पूरी कड़ी खंगाली जा रही है। परिवार के सदस्यों और जान-पहचान वालों से भी पूछताछ की जा रही है। (भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-

ट्रक के आगे कूदकर युवक ने किया सुसाइड, चक्के में दबकर हुई मौत; CCTV फुटेज देख कांप जाएगा कलेजा

बच्चों के विवाद में खूनी झड़प, जमकर हुई मारपीट, चले लात-घूंसे; CCTV में कैद हुई वारदात





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *