लखनऊ: “पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले प्रदेश की बहन-बेटियों की सुरक्षा कैसे करेंगे?” अखिलेश के खिलाफ लगे पोस्टर


Lucknow
Image Source : REPORTER INPUT
पोस्टर (विवादित बयान को ब्लर किया गया है)

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में पूर्व सीएम और सपा नेता अखिलेश यादव के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में लिखा है, “पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले प्रदेश की बहन-बेटियों की सुरक्षा कैसे करेंगे?” गौरतलब है कि अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी ने एक विवादित बयान दिया था, जो इन दिनों सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन रहा है।

अखिलेश के खिलाफ पोस्टर किसने लगाए?

लखनऊ में अखिलेश यादव के खिलाफ बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और एमएलसी सुभाष यदुवंश ने पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर में ये भी लिखा है कि अखिलेश यादव पर धिक्कार है। 

मौलाना साजिद रशीदी ने क्या कहा था?

मौलाना साजिश रशीदी ने अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव को लेकर विवादित बयान दिया था। दरअसल डिंपल यादव ने कुछ दिनों पहले एक मस्जिद का दौरा किया था। उनके इस दौरे के वीडियो और फोटोज भी वायरल हुए थे। इस दौरान डिंपल ने जो कपड़े पहने थे, उनके पहनावे को लेकर मौलाना साजिश रशीदी ने विवादित बात कही थी। 

उन्होंने कहा था, “मैं एक फोटो दिखाता हूं, जिसे देखकर शर्मा जाएंगे। मैं किसी का नाम नहीं लेता लेकिन सभी जानते हैं, जो मोहतर्मा उनके साथ थीं वो तो अपने मुस्लिम पहनावे में थीं। उनका सिर ढका हुआ था। दूसरी मोहतर्मा थीं डिंपल यादव। उनकी @#@#@#@@#@##@@##@#@ हैं।”

मौलाना की इस विवादित टिप्पणी पर भाजपा ने भी नाराजगी जाहिर की और  सोमवार को संसद परिसर में एनडीए सांसदों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया और बयान पर विरोध दर्ज कराया। सांसदों का कहना है कि अखिलेश यादव ने मौलाना की टिप्पणी पर चुप्पी क्यों साध रखी है? 

कौन है मौलाना साजिद रशीदी?

मौलाना साजिश रशीदी भारत में मस्जिदों के इमामों के संगठन ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन का अध्यक्ष है। वह धार्मिक और सामाजिक बयानों को देने की वजह से चर्चित हैं। लेकिन इस बार उन्होंने डिंपल यादव को लेकर जो कहा, वह ज्यादा ही विवादित हो गया। इस विवाद के बाद मौलाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *