‘हाउसफुल 5’ से ‘बकैती’ तक, इस हफ्ते OTT पर लगेंगे चार चांद, एक दो नहीं बल्कि 9 फिल्में-सीरीज करेंगी मनोरंजन


housefull
Image Source : @AKSHAYKUMAR
हाउसफुल 5 की कास्ट।

जुलाई के आखिरी हफ्ते और अगस्त की शुरुआत में ओटीटी प्लेटफॉर्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते अलग-अलग शैलियों की नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। थ्रिलर से लेकर रोमांस, पारिवारिक ड्रामा से लेकर रियलिटी शोज और कॉमेडी तक, हर दर्शक के लिए कुछ न कुछ खास मौजूद है। कहीं इमोशनल ट्विस्ट है तो कहीं एक्शन और कॉमेडी का जबरदस्त मेल। इस हफ्ते की ओटीटी लाइनअप हर मूड और पसंद के लिए कुछ खास लेकर आई है। आइए जानें इस हफ्ते की प्रमुख ओटीटी रिलीज़ की पूरी लिस्ट:

इस हफ्ते की ओटीटी रिलीज

अड्डा एक्सट्रीम बैटल

रिलीज डेट- 28 जुलाई 

कहां देखें- जियो सिनेमा
एल्विश यादव का रियलिटी शो जहां 15 लोकप्रिय सितारे जान जोखिम में डालकर टास्क पूरा करेंगे। एपिसोड्स में एक्शन, धोखा और रोमांच से भरपूर चैलेंज देखने को मिलेंगे।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2

रिलीज डेट- 29 जुलाई 
कहां देखें- जियो सिनेमा
टीवी की दुनिया के सबसे चर्चित शो का दूसरा सीज़न स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय की वापसी के साथ। बालाजी टेलीफिल्म्स की यह पेशकश अपने 25 साल पूरे होने पर नए किरदारों और कहानियों के साथ लौटी है।

हाउसफुल 5

रिलीज डेट- 1 अगस्त 
कहां देखें- अमेजन प्राइम वीडियो
अक्षय कुमार और अन्य स्टार्स की कॉमेडी से भरपूर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। अब इसे ओटीटी पर देखना और भी मजेदार होगा। हंसी का फुल डोज देने के लिए ये फिल्म आ रही है।

बकैती

रिलीज डेट- 1 अगस्त 
कहां देखें- जी 5
‘बकैती’, एक छोटे गांव के नवविवाहित जोड़े की दिल छू लेने वाली कहानी जो पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच संतुलन तलाशती है।

माई ऑक्सफोर्ड ईयर

रिलीज डेट- 1 अगस्त 
कहां देखें- नेटफ्लिक्स
‘माई ऑक्सफोर्ड ईयर’ ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने गई एक अमेरिकी लड़की की प्रेम और आत्म-खोज की कहानी। लीड रोल में हैं सोफिया कार्सन और कोरी माइलक्रिस्ट।

थम्मुडु

रिलीज डेट- 1 अगस्त 
कहां देखें- नेटफ्लिक्स
‘थम्मुडु’, एक तेलुगु थ्रिलर है जो भाई-बहन के रिश्ते को एक्शन के साथ जोड़ती है। भावनात्मक ड्रामा और थ्रिल का जबरदस्त तालमेल।

पति पत्नी और पंगा

रिलीज डेट- 2 अगस्त 
कहां देखें- टीबीए
होस्ट सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी के साथ 7 सेलिब्रिटी कपल्स अपने रिश्तों की सच्चाई दुनिया के सामने लाएंगे। ‘पति पत्नी और पंगा’ के हर एपिसोड में हंसी, आंसू और बहस देखने को मिलेंगे।

ब्लैक बैग 

रिलीज डेट- 28 जुलाई
कहां देखें- जियो सिनेमा
स्टीवन सोडरबर्ग की स्पाई थ्रिलर ‘ब्लैक बैग’ रिलीज हो गई है। इसमें केट ब्लैंचेट और माइकल फैसबेंडर मुख्य भूमिका में हैं।

WWE

रिलीज डेट- 29 जुलाई
कहां देखें- नेटफ्लिक्स
रेसलिंग शो के पर्दे के पीछे की सच्चाई को दिखाने वाला एक डॉक्युमेंट्री स्टाइल शो नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे रहा है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *