हीरो बनकर किया डेब्यू, विलेन के रोल से लूट ले गए लाइमलाइट, कैंसर को मात दे चुका है ये बॉलीवुड सुपरस्टार


Sanjay Dutt
Image Source : INSTAGRAM/@SANJAYDUTT
इस सुपरस्टार ने 1981 में किया था डेब्यू।

जब भी बॉलीवुड के खलनायकों का जिक्र होता है तो प्राण, अमरीश पुरी और अमजद खान जैसे स्टार्स का नाम सबसे पहले लिया जाता है। लेकिन, पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड का एक हीरो खलनायक बनकर दर्शकों को खौफजदा कर रहा है। इस एक्टर ने 1981 में हीरो बनकर बॉलीवुड में एंट्री ली थी और अब खलनायक बनकर बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक में छाया हुआ है। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त की, जो अब फिल्मी दुनिया के वो खलनायक बन चुके हैं जो सबसे ज्यादा डिमांड में हैं। संजू बाबा के नाम से मशहूर संजय दत्त का आज जन्मदिन है, इस मौके पर आपको उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से बताते हैं।

संजय दत्त का फिल्मों में डेब्यू

संजय दत्त का जन्म 29 जुलाई 1959 को बॉलीवुड के मशहूर कपल सुनील दत्त और नरगिस दत्त के घर हुआ। आज संजय दत्त का 66वां जन्मदिन है और उन्होंने 1981 में ‘रॉकी’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म के डायरेक्टर संजय दत्त के पिता और दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त ने ही किया था। लेकिन, अफसोस कि संजय दत्त की मां नरगिस उनकी डेब्यू फिल्म नहीं देख सकीं। नरगिस का बहुत मन था कि वह अपने बेटे की डेब्यू फिल्म देखें, लेकिन रॉकी के प्रीमियर से तीन दिन पहले ही उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह इस दुनिया को छोड़ गईं।

इन फिल्मों ने दिलाई पहचान

संजय दत्त की पहली ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट दिया। ये फिल्म और इसके गाने, सब हिट रहे। इसके बाद संजय दत्त ने ‘विधाता’ (1992), ‘नाम’ (1986) और  ‘थानेदार’ (1990) जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन कोई खास पहचान नहीं मिल सकी। मगर 1991 में रिलीज हुई ‘साजन’ और ‘सड़क’ ने संजय दत्त को सुपरस्टार बना दिया। लेकिन, जब उन्होंने ‘खलनायक’ बनकर दर्शकों के बीच दस्तक दी तो दर्शकों बीच ऐसे छाए कि हर तरफ बस उन्हीं के चर्चे थे। इस फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला। इन फिल्मों के साथ ही संजय दत्त ने ‘दागः द फायर’, ‘वास्तवः द रियेलिटी’, ‘हसीना मान जाएगी’, और ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ जैसी फिल्मों में काम किया और लगातार पॉपुलर होते गए।

हीरो बनकर ही नहीं, विलेन बनकर भी लूटी वाहवाही

संजय दत्त ने हीरो बनकर तो दर्शकों के दिलों पर खास छाप छोड़ी ही, साथ ही खलनायक के किरदारों में खूब पसंद किए गए। जय दत्त ने ‘खलनायक’ से लेकर ‘अग्निपथ’, ‘केजीएफ चैप्टर 2’, ‘लियो’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में विलेन की भूमिका से भी दर्शकों के दिल जीते हैं। 2012 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन स्टारर ‘अग्निपथ’ में उनका रूप देखकर तो जैसे दर्शकों के रोंगटे ही खड़े हो गए। इस फिल्म में अपनी कांचा चीना की भूमिका से न्याय करने के लिए उन्होंने न सिर्फ अपना सिर मुंडवा लिया, बल्कि अपनी भौंहें भी मुंडवा दीं। उनका ये लुक काफी पॉपुलर हुआ था।

लंग्स कैंसर को भी मात दे चुके हैं संजय दत्त

संजय दत्त बॉलीवुड के उन स्टार्स में से हैं, जिन्होंने कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को मात दी है। संजय दत्त की जिंदगी में एक समय ऐसा आया, जब उन्हें कैंसर जैसी बीमारी का सामना किया। संजय दत्त को स्टेज चार का लंग कैंसर हुआ था। जैसे ही अभिनेता को इसका पता लगा तो उन्होंने इसका इलाज कराया और अब वह इस बीमारी से मुक्त हो चुके हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *