
‘कुछ कुछ होता है’ में काजोल और शाहरुख खान का रीयूनियन सीन।
‘कुछ कुछ होता है’ एक खूबसूरत हिंदी रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। 27 साल पहले 90 के दशक के अंत में ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लव ट्रायंगल वाली इस फिल्म ने लोगों पर गहरी छाप छोड़ी थी। यह फिल्म करण जौहर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी और इसमें मुख्य भूमिकाओं में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी नजर आए थे। इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की, बल्कि आज भी इसे बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा रोमांटिक फिल्मों में गिना जाता है। इस फिल्म की कहानी कॉलेज के दिनों में शुरू हुई दोस्ती के प्यार में बदलने से शुरू होती है। फिल्म में शाहरुख खान की दोनों ही हीरोइनों के साथ रोमांटिक केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। अब इस फिल्म का एक सीन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग दावा कर रहे हैं कि लोगों ने इस फिल्म को बार-बार देखने के बाद एक चीज नोटिस नहीं की होगी। आखिर ये चीज क्या थी आपको बताते हैं।
कैसी है फिल्म की कहानी
‘कुछ कुछ होता है’ 16 अक्टूबर 1998 को रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी दो हिस्सों में बंटी हुई है। पहले भाग में कॉलेज लाइफ को दिखाया गया है जहां राहुल (शाहरुख खान), अंजली (काजोल) और टीना (रानी मुखर्जी) के बीच दोस्ती और प्यार की भावनात्मक उलझन को दिखाया गया है। अंजली, राहुल की सबसे अच्छी दोस्त होती है, लेकिन उसे यह एहसास नहीं होता कि वह राहुल से प्यार करने लगी है। दूसरी तरफ राहुल, टीना से प्यार करने लगता है और दोनों की शादी हो जाती है। कहानी का दूसरा भाग तब शुरू होता है जब टीना की मौत के बाद उसकी बेटी एक मिशन पर निकलती है। अपनी मां के लिखी चिट्ठियों के माध्यम से अपने पिता राहुल और अंजली को फिर से मिलाने के लिए। इस दूसरे हिस्से में एक भावनात्मक रीयूनियन देखने को मिलता है, जो दर्शकों के दिलों को छू जाता है, लेकिन इसी रीयूनिय के बीच एक चीज और हुई, जो अब वायरल हो गई है।
यहां देखें वीडियो
आखिर हो क्या रहा था?
दरअसल वायरल हो रहे सीन में आप देखेंगे कि शाहरुख खान और काजोल सालों बाद बच्चों के एक समर कैंप में मिलते हैं, जहां काजोल बच्चों के बीच नजर आ रही हैं। उन्होंने हरी साड़ी कैरी की है, इस दौरान वो टकराते हैं और कॉलेज की बातों को याद करते हुए पुराने सीन रीक्रिएट करते हुए चूकते हैं, तभी काजोल और शाहरुख के पीछे लाइन से कई बच्चे बैठे दिख रहे हैं। इन बच्चों में से एक लड़की पर अब हर किसी का ध्यान जा रहा है, जो पहले अपनी नाक में उंगली डालती है और फिर उसी को अपने मुंह में डाल लेती है। अब इस दृश्य को लोग जूम करके शेयर कर रहे हैं। ये सीन अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है और लोगों का कहना है कि 27 सालों में ये नोटिस करने से कैसे चूक गए।
लोगों का रिएक्शन
इस वायरल सीन को देखने के बाद लोगों के मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘रंगे हाथों पकड़ी गई है।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘4के में पकड़ी गई।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘अब रट लिया है, ये सीन अब कभी नहीं देखेंगे।’ एक शख्स ने लिखा, ‘यार ऐसा न करो अब उस बच्ची को बुली किया जाएगा।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘इस रोमांटिक सीन को तुमने बिगाड़ दिया हमेशा के लिए।’ ऐसे कई और रिएक्शन से कमेंट सेक्शन भरा पड़ा है।
कैसी थी इस फिल्म की कमाई
इस फिल्म का बजट लगभग 10 करोड़ रुपये था, जो उस समय एक मिड-बजट फिल्म मानी जाती थी। हालांकि, फिल्म ने अपने इमोशनल प्लॉट, चार्मिंग स्टारकास्ट और हिट गानों की बदौलत बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। भारत में फिल्म ने नेट कलेक्शन के रूप में करीब 46.87 करोड़ और ग्रॉस कलेक्शन 80 करोड़ रुपये से अधिक का आंकड़ा पार किया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी फिल्म ने लगभग 26.6 करोड़ की कमाई की। कुल मिलाकर फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन लगभग 106 से 107 करोड़ रहा।