
भारत बनाम इंग्लैंड
IND vs ENG, 5th Test: तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दौरान वापसी हुई। आर्चर ने चार साल बाद लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में दमदार वापसी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस तरह इंग्लैंड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में भी आर्चर ने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया। अब सभी की नजरें केनिंग्टन ओवल में खेले जाने वाले 5वें और आखिरी टेस्ट पर टिकी हैं, जहां आर्चर पर एक बार फिर विकेट चटकाने की जिम्मेदारी होगी। हालांकि, पूर्व तेज गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि आर्चर को अब ओवल में होने वाले निर्णायक पांचवें टेस्ट से आराम दिया जाना चाहिए, ताकि उनका वर्कलोड मैनेज किया जा सके और नवंबर में होने वाली एशेज सीरीज के लिए पूरी तरह फिट रह सके।
इंग्लिश गेंदबाज को दिया जाए आराम
जोफ्रा आर्चर ने अपनी वापसी टेस्ट में तीसरी ही गेंद पर विकेट चटकाया और मैच में कुल पांच विकेट लिए थे। उन्होंने इसके बाद मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट भी खेला, जिसमें उन्होंने चार विकेट हासिल किए, हालांकि इंग्लैंड उस मुकाबले को जीतने में सफल नहीं हो सका। स्टुअर्ट ब्रॉड ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि हम आर्चर को फिर चार साल के लिए नहीं खो सकते। हम आर्चर को चार साल बाद टीम में वापस लाएं और फिर उसे इतना गेंदबाजी कराएं कि वो फिर चार साल के लिए बाहर हो जाए, ऐसा नहीं हो सकता।
ब्रॉड का मानना है कि आर्चर को फौरन आराम दिया जाना चाहिए, खासकर इसलिए क्योंकि उन्होंने लगातार दो टेस्ट खेले हैं और लंबे समय के बाद वापसी की है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि अब टीम को गस एटकिंसन जैसे नए गेंदबाजों को आजमाना चाहिए।
जोश टंग हो सकते हैं ऑप्शन
ब्रॉड ने इंग्लैंड के अन्य तेज गेंदबाजों की थकान पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि ब्राइडन कार्स चौथे टेस्ट में बेहद थके हुए दिखे। उन्होंने पूरी कोशिश की है, लेकिन लगता है इस सीरीज में अब उनके पैर जवाब दे चुके हैं। ऐसे में गस एटकिंसन को मौका देना चाहिए। उन्होंने भले ही ज्यादा गेंदबाजी नहीं की हो, लेकिन अब वक्त है कि हम उन्हें टॉप लेवल पर टेस्ट करें। उन्होंने आगे कहा कि जोश टंग ने सीरीज की शुरुआत की थी और भले ही उन्होंने ज्यादातर निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट किया, फिर भी वह आर्चर के लिए एक स्वाभाविक विकल्प हो सकते हैं।
इंग्लैंड की नजरें एशेज पर
इंग्लैंड के लिए अगला बड़ा टेस्ट असाइनमेंट नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में एशेज है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट यह सुनिश्चित करना चाहता है कि उसके प्रमुख गेंदबाज पूरी तरह फिट और तरोताजा रहें। ओवल टेस्ट न सिर्फ सीरीज का निर्णायक मैच है, बल्कि यह तय करेगा कि इंग्लैंड वर्कलोड मैनेजमेंट और टीम बैलेंस को कैसे संभालता है।
यह भी पढ़ें:
ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, पहली बार 5-0 से सूपड़ा किया साफ, टीम इंडिया के कारनामे की बराबरी की
भारत और इंग्लैंड मिलकर तोड़ देंगे 2-2 वर्ल्ड रिकॉर्ड? 5वें टेस्ट में बस करना होगा ये छोटा सा काम