
19 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
रणबीर कपूर की ‘धुरंधर’ से लेकर आलिया भट्ट-शरवरी वाघ स्टारर ‘अल्फा’ जैसी बॉलीवुड फिल्में इस साल के आखिरी में यानी दिसंबर 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार हैं। दर्शकों को इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन, इस बीच एक नई फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया, जिसे देखते ही दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं है। हम बात कर रहे हैं हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार 3’ की। जैम्स कैमरून की सबसे कमाऊ फ्रेंचाइजी अवतार का तीसरा पार्ट यानी अवतार 3 भी इसी साल के आखिरी में दर्शकों के बीच दस्तक देगी। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया, जो दर्शकों के बीच छा गया है।
जैम्स कैमरून की अवतार 3 का ट्रेलर रिलीज
दिग्गज फिल्म निर्माता जेम्स कैमरून की मोस्ट अवेटेड फिल्म, ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का ट्रेलर उम्मीद से पहले ही रिलीज हो गया है। अपनी मनोरंजक कहानी कहने की शैली को बरकरार रखते हुए, फायर एंड ऐश, ऐश पीपल नामक एक नए समूह की शुरुआत करेगी। इस फ्रैंचाइजी के प्रशंसक पेंडोरा में उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अवतार: फायर एंड ऐश के साथ, कैमरून दर्शकों को एक नए रोमांचक सफर में वापस पेंडोरा ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मरीन से ना’वी नेता बने जेक सुली (सैम वर्थिंगटन), ना’वी योद्धा नेयतिरी (ज़ो सलदाना) और सुली परिवार के साथ, यह फिल्म सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए तैयार है। बिना किसी देरी के, आइए ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के ट्रेलर पर एक नजर डालते हैं-
अवतार 3 का ट्रेलर
2 मिनट 25 सेकेंड के ट्रेलर की धूम
ट्रेलर ने दुनिया भर के हॉलीवुड प्रेमियों की दिलचस्पी एक बार फिर जगा दी है। 2 मिनट 25 सेकंड की इस क्लिप में सुली का परिवार और मेटकेयिना, वरंग (ऊना चैपलिन) और उसकी उग्र शक्तियों के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट होते हुए दिखाई दे रहे हैं। वरंग ने क्वारिच (स्टीफन लैंग) के साथ गठबंधन किया है, और इस बात के स्पष्ट संकेत दिए गए हैं कि वह आग को नियंत्रित करने और उसमें हेरफेर करने की क्षमता रखती है। सबसे दिलचस्प क्षणों में से एक में, उसकी लपटें पेंडोरा के जंगल के कुछ हिस्सों को जलाती हुई दिखाई देती हैं। ट्रेलर के अंत में वह अशुभ रूप से घोषणा करती है, “तुम्हारी देवी का यहां कोई प्रभुत्व नहीं है।” ऐसे में दर्शक अब यह जानने को अभी से बेकरार हो उठे हैं कि आखिर पेंडोरा अब कौन सी नई चुनौतियों से घिरा होगा और इनसे कैसे बाहर निकलेगा।
कब रिलीज हो रही है फिल्म?
‘अवतारः फायर एंड ऐश’ के साथ पेंडोरा की दुनिया का एक नया अध्याय शुरू होने वाला है। 2100 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म भारत में 19 दिसंबर को रिलीज होगी। दर्शक ये फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ जैसी भाषाओं में देख सकेंगे। बता दें, इस फिल्म के पहले पार्ट यानी ‘अवतार’ ने दुनियाभर में 2.97 बिलियन डॉलर यानी करीब 25 हजार करोड़ की कमाई की थी और दूसरे पार्ट ने 2.3 बिलियन डॉलर यानी तकरीबन 20 हजार करोड़ का कलेक्शन किया था। अब देखना ये है कि दर्शकों से इस फिल्म को क्या रिस्पॉन्स मिलता है।