सुप्रिया सुले ने लोकसभा में PM मोदी की तारीफ की, बोलीं- उन्होंने बड़प्पन का परिचय दिया


लोकसभा में बोलती हुईं सुप्रिया सुले
Image Source : PTI
लोकसभा में बोलती हुईं सुप्रिया सुले

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- शरदचंद्र पवार (NCP-SP) की सांसद सुप्रिया सुले ने सोमवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘बड़प्पन’ की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश जाने वाले प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व करने के लिए कई विपक्षी नेताओं पर विश्वास दिखाकर बड़प्पन का परिचय दिया था।

तेजस्वी सूर्या के बयान पर पलटवार

सुप्रिया ने ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में विशेष चर्चा में भाग लेते हुए बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या पर उनके उस बयान को लेकर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर पूर्व की कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि तेजस्वी सूर्या ने लाखों जवानों का अपमान किया कि कांग्रेस की सरकारों में सैन्य बलों को प्रोत्साहित नहीं किया गया। सुप्रिया ने कहा, “तेजस्वी जो इतिहास हमें पढ़ा रहे थे, वो उन्हें खुद पढ़ना चाहिए।”

यही सशक्त लोकतंत्र है: सुप्रिया सुले

उन्होंने भारतीय सेना की कई विजय गाथाओं का जिक्र करते हुए कहा, “जब देश का सवाल आता है तो पहले देश, उसके बाद राज्य और पार्टी आती है।” सुप्रिया ने कहा, “प्रधानमंत्री जी का बड़प्पन था कि उन्होंने विपक्षी नेताओं को विदेश गए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने का विश्वास दिखाया। यही सशक्त लोकतंत्र है।” 

सुप्रिया सुले के मुताबिक, पहलगाम हमले के बाद बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सबसे पहले कांग्रेस ने कहा था कि वह और सारे विपक्षी दल मोदी सरकार के साथ खड़े हैं। सुप्रिया ने कहा कि जब तक पहलगाम के आतंकवादी पकड़े नहीं जाते हैं, तब तक न्याय नहीं होगा। (भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-

‘चुनाव के बाद नीतीश बिहार के मुख्यमंत्री होंगे’, चिराग पासवान ने अचानक से बदल लिए सुर

दिल्ली में सुबह से हो रही भारी बारिश, कई इलाकों में भरा पानी; सड़कों पर लगा जाम

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *