
कुक दिलीप को लेकर मालदीव पहुंचीं फराह खान।
बॉलीवुड फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर आए दिन चर्चा में रहती हैं। फराह, दिपी के साथ व्लॉग्स बनाकर फैंस की फेवरेट बन चुकी हैं। आए दिन फराह अपने कुक को लेकर नए-नए सेलिब्रिटी के घर पहुंचती हैं, उनके साथ फन और कुकिंग करती हैं। अब फराह ने अपने कुक के साथ एक नया ट्रैवेल शो भी शुरू कर दिया है, जहां वे ट्रिप पर जाते हैं। ट्रिप के दौरान वह उस जगह की स्थानीय संस्कृति और मजेदार चीजों को लेकर बातें करते हैं। इसी कड़ी में फराह खान, दिलीप को मालदीव लेकर पहुंचीं, जहां पहुंचते ही उनके रंग-ढंग ही बदल गए।
चर्चा में फराह खान का नया वीडियो
फराह खान और दिलीप का मालदीव व्लॉग फैंस को बेहद पसंद आ रहा है, क्योंकि यह बेहद मनोरंजक भी है। इस व्लॉग की शुरुआत दिलीप से होती है, जो पासपोर्ट लेने पोस्ट ऑफिस जाते हैं और फिर वहां मजाक में कहते हैं- शायद वह दुनिया के पहले व्यक्ति होंगे, जिनके पास ये पासपोर्ट होगा। कुछ ही देर बाद वह फ्लाइट में चढ़ते नजर आते हैं और उनके साथ फराह खान भी नजर आती हैं। ये दिलीप की पहली इंटरनेशनल ट्रिप है, वो भी फराह खान के साथ।
मालदीव ट्रिप पर दिलीप
जैसे ही दिलीप और फराह मालदीव पहुंचते हैं, फराह लोगों को अपने मैनेजर कल्प से रूबरू कराती हैं, लेकिन इस व्लॉग में मजेदार ट्विस्ट तब आता है जब पता चलता है कि दिलीप का भी एक मैनेजर है और मजा तब दोगुना हो जाता है जब दिलीप के मैनेजर उनके लिए आलीशान प्राइेवट वॉटर विला बुक करते हैं और फराह को एक छोटा सा कमरा मिलता है।
दिलीप के बदले रंग-ढंग
दिलीप जैसे ही मालदीव पहुंचते हैं, उनका पूरा रंग-ढंग ही बदल जाता है। उनके लिए ये किसी फिल्म जैसा अनुभव होता है, जहां वह अपने सुनहरे बाल फ्लॉन्ट करते हैं और खुद को विदेशी कहने लगते हैं। वह समंदर से निकलते हैं और फिर पोज देने लगते हैं। इसके बाद वह बोट राइड और जेट स्कीइंग जैसे वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद लेते हैं। वहीं व्लॉग के आखिरी में वह एक स्थानीय व्यक्ति के घर जाते हैं और वहां टेस्टी मालदीवियन चिकन करी बनाना सीखते हैं। यूट्यूब पर फराह खान का ये व्लॉग खूब पसंद किया जा रहा है।