
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक की जिंदगी से प्रेरित हैं ये फिल्में
बॉलीवुड में कई कॉप फिल्में बनी हैं, जिनमें एक्शन से लेकर थ्रिलर तक सारे मसाले मौजूद थे। लेकिन, क्या आप उन्ह फिल्मों के बारे में जानते हैं जो असल में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, दया नायक के जीवन से प्रेरित हैं, जो अपने निडर रवैये और मुंबई पुलिस में अपने कार्यकाल के दौरान कई एनकाउंटरों के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि मुंबई पुलिस अधिकारी दया नायक को पुलिस बल से रिटायरमेंट से पहले मंगलवार को सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के पद पर प्रमोट किया गया। उनका करियर एक्शन और खतरों से भरपूर रहा, जो बाद में मनोरंजक पुलिस ड्रामा के लिए एक आदर्श उदाहरण बन गया। पेश हैं दया नायक के जीवन और काम से प्रेरित 6 फिल्में।
अब तक 56
2004 में आई फिल्म ‘अब तक छप्पन’ एक क्राइम ड्रामा फिल्म है जो मुंबई एनकाउंटर स्क्वॉड के इंस्पेक्टर साधु अगाशे (नाना पाटेकर द्वारा अभिनीत) के इर्द-गिर्द घूमती है। उन्हें पुलिस मुठभेड़ों में 56 लोगों को मारने के लिए जाना जाता था। शिमित अमीन द्वारा निर्देशित यह फिल्म मुंबई पुलिस अधिकारी दया नायक के जीवन से प्रेरित थी। नाना पाटेकर के अलावा, फिल्म में रेवती, यशपाल शर्मा, नकुल वैद, मोहन अगाशे, हृषिता भट्ट और अन्य कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। 7.8 की IMDb रेटिंग के साथ, यह फिल्म प्राइम वीडियो और सोनी लिव प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है।
गोलीमार
2010 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म ‘गोलीमार’ भी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दयानायक के जीवन से ही प्रेरित है। पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी इस फिल्म में Tottempudi Gopichand, प्रियामणि और नासर जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे और इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।
रिस्क
विश्राम सावंत निर्देशित 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘रिस्क’ में दया नायक के जीवन का ज़िक्र है। इस फिल्म में विनोद खन्ना, रणदीप हुड्डा, तनुश्री दत्ता, ज़ाकिर हुसैन और यशपाल शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह क्राइम ड्रामा थ्रिलर फिल्म अंडरवर्ल्ड डॉन खालिद की कहानी है, जो रिश्वतखोरी के जरिए मुंबई पर राज करता है।
एनकाउंटर दयानायक
एक्शन क्राइम ड्रामा थ्रिलर फिल्म ‘एनकाउंटर दयानायक’ कर्नाटक के एक छोटे से गांव से आए मुंबई पुलिस अधिकारी दया नायक की कहानी पर आधारित है। फिल्म में कौशल, शेखर कोट्यान, लक्ष्मण और मोनालिसा मुख्य भूमिकाओं में हैं। कन्नड़ भाषा की इस फिल्म का निर्देशन डी राजेंद्र बाबू और भास्करबतला उषा ने किया है।
आन: मेन एट वर्क
2004 में आई फिल्म ‘आन: मेन एट वर्क’ मुंबई पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर, दया नायक, की असल जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने सब-इंस्पेक्टर अप्पा कदम नायक की भूमिका निभाई थी, जो दया नायक से प्रेरित थी। मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में सुनील शेट्टी के अलावा अक्षय कुमार, शत्रुघ्न सिन्हा, परेश रावल, जैकी श्रॉफ, इरफ़ान खान, ओम पुरी, राहुल देव और अन्य कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।
डिपार्टमेंट
2012 में आई फिल्म ‘डिपार्टमेंट’ मुंबई पुलिस अधिकारी दया नायक के जीवन पर आधारित है। प्रसिद्ध फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त, राणा दग्गुबाती और लक्ष्मी मांचू मुख्य भूमिकाओं में हैं। जिन लोगों ने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है, वे इसे ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं।
