
मंडला मर्डर्स
बीते दिनों नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज मंडला मर्डर्स की खूब चर्चा है। गोपी पुरथम की ये कहानी ओटीटी की दुनिया के कई दिग्गज कलाकारों के साथ रिलीज हुई है। इसमें गुल्लक सीरीज के मिश्रा परिवार के बाप-बेटे की जोड़ी भी हत्यायों की गुत्थी सुलझाती दिख रही है। वहीं पंचायत के प्रधान जी यानी रघुबीर यादव भी ज्योतिषी के किरदार में धूम मचा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मंडला मर्डर्स की कहानी महेंद्र जाखर की किताब ‘द बुचर ऑफ बेलारेस’ से अडेप्टेड बताई जा रही है।
गुल्लक के मिश्रा परिवार के बाप-बेटे का दमदार रोल
सीरीज में वाणी कपूर और सुरवीन चावला दमदार किरादरों में नजर आ रहे हैं। सीरीज की कहानी एक रहस्यमयी और छुपी हुई बेहद पुरानी सोसाइटी का खुलासा करती है। जिसमें कुछ शैतानी ताकतें लोगों के अंगूठे का बलिदान लेती हैं और उनकी समस्याओं को दूर कर देती हैं। लेकिन आगे चलकर यही शैतानी ताकतें अच्छाई की दुश्मन बन जाती हैं और सर्वस्व दुनिया का विनाश करने पर तुलती हैं। लेकिन इन हत्यायों की शुरुआत एक कस्बे चंद्रासपुर से होती है जहां गुल्लक सीरीज के मिश्रा परिवार के बाप-बेटे यानी संतोष मिश्रा और अन्नू मिश्रा इन हत्यायों की गुत्थी सुलझाते हैं। दोनों किरदारों को निभाने वाले कलाकार जमील खान और वैभव राज गुप्ता ने निभाए हैं।
कहानी में ज्योतिषी बने हैं पंचायत के प्रधान जी
बता दें कि प्राइम वीडियो की एक और धमाकेदार सीरीज पंचायत के प्रधान जी यानी रघुबीर यादव भी मंडला मर्डर्स में एक ज्योतिषी का दमदार किरदार निभा रहे हैं। इस किरदार में रघुबीर यादव ने ऐसी जान फूंकी कि लोगों के दिल में उतर गए। रघुबीर यादव भी इस सीरीज में एक ज्योतिषी बने हैं जो छाया का अध्ययन करते हैं। इतना ही नहीं पंचायत सीरीज में प्रधान जी के किरदार से वाहवाही लूटने वाले रघुबीर इस सीरीज में भी कमाल का काम करते दिख रहे हैं।
नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही सीरीज
बता दें कि बीते 25 जुलाई को ‘मंडला मर्डर्स’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस सीरीज को लोगों ने काफी प्यार दिया है। सीरीज में हत्यायों की झड़ी लगी है और कई दमदार कलाकार अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। सुरवीन चावला और वाणी कपूर ने लीड रोल में कमाल किया है। दोनों ही एक्टर्स की भी खूब तारीफ हो रही है। सीरीज नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है और सोशल मीडिया पर भी काफी सुर्खियां बटोर रही है।