
स्ट्रीट लाइट के पोल में करंट उतरने से युवक की मौत, शव पानी में तैरता रहा
जयपुर: राजस्थान के जयपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भरा हुआ है और इसी पानी में एक युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
दरअसल युवक अपने दोस्त के साथ जा रहा था और इसी दौरान वह स्ट्रीट लाइट में उतरे करंट की चपेट में आ गया, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसका शव सड़क पर भरे पानी में तैरता रहा, जिसका सीसीटीवी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर वाहन अपनी गति से दौड़ रहे हैं लेकिन युवक का शव पानी में तैर रहा है।
क्या है पूरा मामला?
मामला सोमवार रात का है। जयपुर के बजाज नगर में केंद्रीय विद्यालय के सामने पोल में उतरे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान विकास विश्नोई के रूप में हुई है। वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। शुरुआत में कोई समझ ही नहीं पाया कि अचानक ये क्या हो गया लेकिन जब उसका शव सड़क पर भरे पानी में तैरने लगा, तब मौके पर पुलिस पहुंची और उसके शव को जयपुरिया हॉस्पिटल ले जाया गया। मृत विकास सांचोर का रहने वाला है।
दोस्त रास्ते में छोड़कर भाग गया
हैरानी की बात ये है कि विकास के साथ जब ये घटना घटी, तब उसका दोस्त साथ में मौजूद था लेकिन जैसे ही विकास करंट की चपेट में आया तो उसका दोस्त मौके से भाग निकला। इसके बाद उसका शव सड़क पर ही पानी में काफी देर तक तैरता रहा। पुलिस ने उसके शव को पानी से निकाला और उसे अस्पताल ले जाया गया। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि विकास का शव पानी में तैर रहा है और सड़क पर गाड़ियां अपनी गति से दौड़ रही हैं।