डरा देगा का रूस के पास आया 8.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप का ये VIDEO, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भी घबराए


रूस के प्रायद्वी के पास आए भूकंप के बाद दिखा सुनामी का असर।
Image Source : AP
रूस के प्रायद्वी के पास आए भूकंप के बाद दिखा सुनामी का असर।

Russia powerful earthquake: रूस के कामचटका प्रायद्वीप में आए 8.8 तीव्रता के महाशक्तिशाली भूकंप के कई डरावने वीडियो सामने आ रहे हैं। इससे समुद्र की कई तटों पर सुनामी की लहरों ने भी दहशत फैला दी है। भूकंप और सुनामी के प्रबल प्रभावों को देखकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी घबरा गए हैं। ट्रंप ने रूस में आए भयानक भूकंप के बाद एक बयान जारी कर सभी को इससे सतर्क किया है। 

झूलने लगीं पार्किंग में खड़ी कारें

भूकंप इतना खतरनाक था कि पार्किंग में खड़ी कारें झूले की तरह झूलने लगीं। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर आप खुद भी इसका अंदाजा लगा सकते हैं। 

देखें भूकंप के डरावने वीडियो

जापान के अनुसार ये भूकंप रूस के कामटका प्रायद्वीप के पास आया है। अब इस भयानक भूकंप के कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसे देखकर आप भी इसके खतरनाक रूप का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं।

ट्रंप ने दिया ये बयान

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्रुथ सोशल पर लिखा, “अलास्का और अमेरिका के प्रशांत तट के लिए सुनामी की निगरानी जारी है। जापान भी रास्ते में है।” उन्होंने चेतावनी दी कि इस भूकंप के बाद प्रशांत क्षेत्र के कई हिस्सों में सुनामी का खतरा मंडरा रहा है, विशेष रूप से अलास्का और अमेरिका के पश्चिमी तटीय क्षेत्रों के लिए, साथ ही जापान भी संभावित प्रभाव क्षेत्र में है। उनकी इस प्रतिक्रिया से यह स्पष्ट होता है कि अमेरिका के राजनीतिक नेतृत्व इस प्राकृतिक आपदा को लेकर सतर्क है। हालांकि उनका यह बयान औपचारिक सरकारी चेतावनी के रूप में नहीं बल्कि व्यक्तिगत या राजनीतिक टिप्पणी के रूप में आया है।

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *