डिंपल पर अभद्र टिप्पणी का मामला: मौलाना रशीदी को नेता ने दी धमकी, “माफी मांगो, नहीं तो 2 मिनट में ठीक कर देंगे”


Maulana Sajid Rashidi
Image Source : REPORTER INPUT
मौलाना साजिद रशीदी को छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने दी चेतावनी

लखनऊ: मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ विवादित बयान देने वाले मौलाना साजिद रशीदी को लेकर विरोध तेज हो गया है। लखनऊ में समाजवादी पार्टी की छात्र सभा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मौलाना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है और उसके पोस्टर लगाए हैं।

साजिद रशीदी के पोस्टर जलाए गए

साजिद रशीदी के पोस्टर जलाए गए हैं। इसके अलावा साजिश रशीदी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, सपा नेता शकील नदवी ने जो पोस्टर लगवाए हैं, उसमें लिखा है, ‘साजिश रशीदी और उसके आकाओं की एक दवाई, जूता, चप्पल और कुटाई।’

छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने दी मौलाना को खुली चेतावनी

छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा, “साजिद रशीदी, बीजेपी के टुकड़ों पर पलते हैं। उनके घर के चूल्हे बीजेपी के रहमो-करम पर जलते हैं। हमारी नेता और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव पर रशीदी ने जो अमर्यादित और अशोभनीय बात कही है, अपने विरोध से हम उसको चेतावनी देते हैं कि अपनी हैसियत और औकात में रहो। हम अखिलेश और डिंपल के सिपाही हैं। अगर साजिश रशीदी सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगता है तो हम उसे 2 मिनट में ठीक कर देंगे।”

धीरज श्रीवास्तव ने कहा, “बीजेपी अपने लोगों से ये सब बुलवाती है। रशीदी की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है? अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो कल हमारे एक समाजवादी साथी ने उसको (रशीदी) बताया है, आज हम बता रहे हैं और आने वाले दिनों में उसे (रशीदी) पता लग जाएगा कि उसके साथ क्या होगा।”

मौलाना ने क्या कहा था?

मौलाना साजिश रशीदी ने समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को लेकर विवादित बयान दिया था। मौलाना ने कहा था, “मैं एक फोटो दिखाता हूं, जिसे देखकर शर्मा जाएंगे। मैं किसी का नाम नहीं लेता लेकिन सभी जानते हैं, जो मोहतर्मा उनके साथ थीं वो तो अपने मुस्लिम पहनावे में थीं। उनका सिर ढका हुआ था। दूसरी मोहतर्मा थीं डिंपल यादव। उनकी @#@#@#@@#@##@@##@#@ हैं।”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *