डिंपल यादव पर विवादित बयान देने वाले मौलाना रशीदी की हुई पिटाई, जानें किसने किया हमला


Maulana Sajid Rashidi
Image Source : PTI/FILE
मौलाना साजिद रशीदी ने डिंपल यादव पर दिया था विवादित बयान

नोएडा: यूपी के मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव के कपड़ों को लेकर विवादित बयान देने वाले मौलाना साजिद रशीदी की नोएडा में पिटाई हो गई है। उन पर सपा कार्यकर्ताओं ने एक टीवी शो के दौरान हमला किया और थप्पड़ बरसाए। बता दें कि मौलाना साजिद रशीदी ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। 

इस मामले में मौलाना ने थाना सेक्टर-126 पहुंचकर पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

मौलाना साजिश रशीदी ने समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को लेकर विवादित बयान दिया था। दरअसल डिंपल यादव कुछ दिनों पहले एक मस्जिद में गई थीं। इस दौरान डिंपल ने जो कपड़े पहने थे, उस पर मौलाना साजिश रशीदी ने विवादित बात कही थी। 

मौलाना ने कहा था, “मैं एक फोटो दिखाता हूं, जिसे देखकर शर्मा जाएंगे। मैं किसी का नाम नहीं लेता लेकिन सभी जानते हैं, जो मोहतर्मा उनके साथ थीं वो तो अपने मुस्लिम पहनावे में थीं। उनका सिर ढका हुआ था। दूसरी मोहतर्मा थीं डिंपल यादव। उनकी @#@#@#@@#@##@@##@#@ हैं।”

मौलाना पर हमला कैसे हुआ?

मौलाना साजिद रशीदी के डिंपल यादव पर विवादित बयान के बाद वह चर्चा में थे और उनकी आलोचना हो रही थी। इसी बीच वह नोएडा में एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सपा के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया और थप्पड़ बरसाए। 

सपा कार्यकर्ताओं ने इस घटना का वीडियो खुद ही सोशल मीडिया पर वायरल किया। इस मामले में समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष मोहित नागर ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि डिंपल पर मौलाना की विवादित टिप्पणी की वजह से मौलाना और सपा कार्यकर्ताओं के बीच बहस हुई और सपा के लोगों ने उन्हें पीट दिया। 

मोहित नागर ने कहा, “मौलाना एक खास पार्टी के एजेंट बने हुए हैं। मौलाना अगर माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।” (इनपुट: भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *