डोनाल्ड ट्रंप ने दिए भारतीय वस्तुओं पर 20–25% टैरिफ लगाने के संकेत! बोले– फाइनल डिसीजन अभी पेंडिंग, जानें डिटेल


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प।

Photo:AP अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि भारत के साथ व्यापार समझौता अभी तक आखिरी रूप नहीं ले पाया है। यह बयान ऐसे समय पर आया है जब 1 अगस्त 2025 की टैरिफ डेडलाइन, जिसे ट्रम्प ने खुद तय किया था, अब बेहद नजदीक है। एयर फोर्स वन पर पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ व्यापार वार्ता “काफी सकारात्मक रूप से चल रही है”, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिया कि भारत से आने वाले उत्पादों पर 20% से 25% तक का आयात शुल्क (टैरिफ) लगाया जा सकता है।

एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा- “भारत मेरा मित्र, लेकिन टैरिफ बहुत वसूलता है”। उन्होंने कहा कि हां, मुझे लगता है कि भारत को ज्यादा टैरिफ देना होगा। भारत मेरा दोस्त है। उन्होंने मेरी अपील पर पाकिस्तान से युद्ध खत्म किया। लेकिन भारत, अमेरिका से दुनिया के लगभग हर देश की तुलना में ज्यादा टैरिफ वसूलता रहा है। अब मैं कमान संभाल चुका हूं, और यह सब खत्म होगा। हालांकि अभी तक अमेरिका की ओर से भारत को कोई औपचारिक पत्र या अधिसूचना जारी नहीं की गई है, जैसा कि ट्रम्प ने दूसरे देशों के मामलों में किया था।

ट्रेड डील की संभावनाएं कम, डेडलाइन नजदीक

हाल के सप्ताहों में ट्रंप लगातार यह संकेत देते आ रहे थे कि भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौता जल्द हो सकता है, जिससे उम्मीद बनी थी कि 1 अगस्त से पहले समझौता हो जाएगा। लेकिन अब तक न तो कोई ठोस निर्णय हुआ है और न ही कोई औपचारिक घोषणा, जिससे व्यापारिक हलकों में अनिश्चितता बढ़ गई है। गौरतलब है कि इससे पहले, 22 अप्रैल 2025 को अमेरिका ने भारत से आयातित वस्तुओं पर 26% तक का टैरिफ लगा दिया था, जिसे कुछ ही समय बाद अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। यह कदम रिसिप्रोकल टैरिफ नीति के तहत उठाया गया था, जिसमें अमेरिका उन देशों पर जवाबी शुल्क लगाता है जो अमेरिकी उत्पादों पर ऊंचा टैरिफ लगाते हैं।

भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर खतरा

अमेरिका, भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। वित्त वर्ष 2023–24 में दोनों देशों के बीच 191 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार हुआ। भारत ने अमेरिका को 77.5 अरब डॉलर का निर्यात किया, जबकि 55.4 अरब डॉलर का आयात किया। लेकिन ट्रम्प के संरक्षणवादी रुख और संभावित नए टैरिफ के कारण यह व्यापार संतुलन खतरे में पड़ सकता है।

भारत का पक्ष: आत्मविश्वास और मजबूती के साथ हो रही वार्ता

इस बीच, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को बयान दिया कि भारत अब आत्मविश्वास और मजबूती के साथ व्यापार समझौते करता है। अमेरिका के साथ हमारी बातचीत अच्छी प्रगति कर रही है। हम संतुलित और लाभकारी समझौतों की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इसके अलावा, 14 जुलाई को एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) को लेकर ठोस प्रगति हुई है और दोनों देश आपसी हितों के अनुसार संतुलन बैठाने की कोशिश कर रहे हैं।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *