ड्रोन नहीं, कबूतरों के पैर में हरी-लाल बत्ती लगाकर फैलाई जा रही थी दहशत, पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश किया


Drone
Image Source : PTI
ड्रोन

मुजफ्फरनगर:  मुजफ्फरनगर पुलिस ने इलाके में ड्रोन देखे जाने के मामले की साजिश का पर्दाफाश कर दिया है। ड्रोन देखे जाने की झूठी अफवाह फैलाने के लिए लाल और हरी बत्ती लगे कबूतरों का कथित तौर पर इस्तेमाल करने के लिए बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी ग्रामीण क्षेत्र में ड्रोन की दहशत फैलाकर जनपद का माहौल खराब कर रहे थे गिरफ्तार आरोपी कबूतर में लाल और हरी लाइट लगाकर रात के अंधेरे में उड़कर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना रहे थे।

पश्चिमी यूपी के कई गांवों में फैली दहशत

पुलिस के अनुसार, हाल के दिनों में ड्रोन देखे जाने की खबरों के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई गांवों में दहशत फैल गई थी और कई निवासी डर की वजह से रात में पहरा दे रहे थे। बता दें कि मुजफ्फरनगर की थाना ककरौली क्षेत्र के ग्राम जटवाडा में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने रात के अंधेरे में एक “ड्रोन जैसा चमकता हुआ उड़ता उपकरण” आसमान में देखा। लाल और हरी लाइटों से चमकता वह उड़न यंत्र गांववालों के लिए रहस्य और डर का कारण बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब उस उड़ती वस्तु का पीछा किया, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। वह कोई ड्रोन नहीं, बल्कि एक कबूतर था जिसके गर्दन और पैरों में लाल और हरी लाइटें बांधी गई थीं।

दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो स्थानीय कबूतरबाजों की मदद से कबूतर को पकड़ लिया। मामले की गहन छानबीन के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गांव के ही दो युवकों ने यह हरकत मजाक के तौर पर की थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अभियुक्त सुएब पुत्र अफसर (उम्र 22 वर्ष) और शाकिब पुत्र जावेद (उम्र 24 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम जटवाडा को गिरफ्तार कर लिया।

लाइट वाली कबूतर उड़ाकर फैलाई अफवाह

पुलिस ने आरोपियों के पास से 02 कबूतर, 01 पिंजरा और 03 लाल व हरी एलईडी लाइटें बरामद की हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे गांव में पहले से फैली ड्रोन की अफवाहों का फायदा उठाकर मजाक करना चाहते थे। इसी उद्देश्य से उन्होंने कबूतर के शरीर पर लाइटें बांध कर रात में उड़ाया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस टीम को नगद पुरस्कार

इस पूरी कार्रवाई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में अंजाम दिया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी भोपा और थाना ककरौली की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस सराहनीय कार्य के लिए पूरी पुलिस टीम को 20,000 रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।

रिपोर्ट-योगेश त्यागी, मुजफ्फरनगर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *