
मान्यता दत्त, संजय दत्त और बच्चे के साथ त्रिशाला दत्त।
बॉलीवुड के आइकॉनिक अभिनेता संजय दत्त ने हाल ही में अपना 66वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने अपने माता-पिता, नरगिस दत्त और सुनील दत्त, जैसे महान कलाकारों की विरासत को आगे बढ़ाते हुए खुद को फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और बहुमुखी अभिनेताओं में शामिल कर लिया है। उनकी फिल्मों की जितनी चर्चा रही उतनी ही चर्चा उनकी पर्सनल लाइफ की भी रही। इसमें रिश्ते, विवाद, उतार-चढ़ाव और भावनात्मक संघर्ष शामिल रहे हैं। वैसे गौर करने वाली बात ये है कि उनकी बड़ी बेटी हमेशा ही लाइमलाइट से दूर रही हैं। वो खुद को पूरी तरह से फिल्मी दुनिया से अलग रखती हैं। वो क्या करती हैं, कहां रहती हैं और कैसी दिखती हैं, इसकी झलक हम आपको दिखाएंगे।
कौन है संजय की सबसे बड़ी बेटी?
संजय दत्त की तीन शादियां हुई हैं। उनकी पहली पत्नी एक्ट्रेस ऋचा शर्मा थीं, जिनसे उन्हें एक बेटी त्रिशाला दत्त हैं। दूसरी शादी उन्होंने रिया पिल्लई से की थी, जो लंबे समय तक नहीं चल पाई। अब वे अपनी तीसरी पत्नी मान्यता दत्त और उनके जुड़वां बच्चों के साथ एक शांतिपूर्ण पारिवारिक जीवन जी रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त, उनकी पत्नी मान्यता दत्त से सिर्फ 10 साल छोटी हैं? यह बात हमेशा लोगों के बीच उत्सुकता का विषय रही है। त्रिशाला और मान्यता के बीच के तालमेल को लेकर भी हमेशा चर्चा होती रही है।
यहां देखें पोस्ट
कितनी पढ़ी लिखी हैं त्रिशाला?
त्रिशाला दत्त, संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं। संजय और ऋचा की शादी 1987 में हुई थी और अगले ही साल, 1988 में त्रिशाला का जन्म हुआ। दुर्भाग्यवश, त्रिशाला के जीवन की शुरुआत ही एक बड़े दुख के साथ हुई। जब वह केवल 8 साल की थीं, तब उनकी मां ऋचा का ब्रेन ट्यूमर के चलते निधन हो गया। इसके बाद त्रिशाला को उनके नाना-नानी, जो अमेरिका में रहते थे अपने साथ ले गए। वहीं पर उनका पालन-पोषण हुआ और उन्होंने अपनी पढ़ाई भी वहीं पूरी की। उनके पास लॉ की डिग्री है, जो उन्होंने न्यूयॉर्क से पूरी की है। उनके पास क्रिमिनल जस्टिस में स्पेशलाइजेशनहै।
फिल्मों से दूरी, मानसिक स्वास्थ्य में दिलचस्पी
त्रिशाला ने कभी बॉलीवुड में कदम नहीं रखा। जबकि उनकी खूबसूरती और ग्रेस देखकर कई बार उन्हें फिल्मों में लाने की चर्चा होती रही, लेकिन उन्होंने अपनी राह खुद चुनी। आज वह अमेरिका में रहती हैं और एक प्रोफेशनल साइकोथैरेपिस्ट के रूप में काम कर रही हैं। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील और जरूरी विषय को अपनी करियर लाइन बनाया है। दरअसल उन्होंने कार एक्सीडेंट में अपने बॉयफ्रेंड को खो दिया था, जिसका उन पर गहरा प्रभाव पड़ा और वो काफी डिप्रेस्ड रहने लगीं। ऐसे में उन्होंने मेंटल हेल्थ का रास्ता चुना और अब लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करती हैं। सोशल मीडिया पर वह अक्सर मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी बातों को साझा करती रहती हैं। वैसे त्रिशाला का इंस्टाग्राम हैंडल प्राइवेट, सिर्फ उन्हें फॉलो करने वाले लोग ही उनकी तस्वीरें और पोस्ट देख सकते हैं।
यहां देखें पोस्ट
पापा के हैं काफी करीब
हालांकि त्रिशाला भारत में नहीं पली-बढ़ी, लेकिन उनका अपने पिता संजय दत्त के साथ गहरा रिश्ता है। दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए भावुक पोस्ट शेयर करते हैं। संजय दत्त ने कई बार इंटरव्यू में बताया है कि वह अपनी बेटी से बहुत प्यार करते हैं और त्रिशाला ने अपने जीवन में जो स्थिरता और अनुशासन दिखाया है, उस पर उन्हें गर्व है। इतना ही नहीं त्रिशाला अपनी सौतेली मां मान्यता के साथ भी काफी वक्त गुजारती हैं। वो अपने सौतेले भाई-बहनों के साथ भी अच्छा तालमेल रखती हैं। त्रिशाला कई सेलिब्रेशन और वेकेशन पर भी मान्यता के साथ शामिल होती हैं।