
आमिर खान
आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हुई और हिट रही थी। लोगों ने इस फिल्म की खूब तारीफ की थी। फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज के समय आमिर खान ने कहा था कि ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी। इसके बाद नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म देखते रह गए। लेकिन अब आमिर खान की इस फिल्म के ओटीटी रिलीज के बीच इस प्लेटफॉर्म ने बाजी मार ली है और ये फिल्म अब यूट्यूब पर रिलीज हो रही है। आमिर खान ने बीते रोज इसकी पुष्टि की है और बताया कि यूट्यूब पर इस फिल्म को 100 रुपये पर व्यू के हिसाब से कीमतें चुकानी होंगी।
आमिर खान ने डिजिटल रिलीज़ के बारे में झूठ बोलने के लिए माफी मांगी
बीते रोज मुंबई में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर से पूछा गया कि क्या उन्हें पता था कि ‘सितारे जमीन पर’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद YouTube पर रिलीज होगी और क्या उन्होंने सभी से झूठ बोला था। उन्होंने ऐसा करने की बात स्वीकार की और कहा, ‘मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं क्योंकि मैंने झूठ बोला था जब मैंने कहा था कि ‘सितारे जमीन पर’ YouTube पर रिलीज नहीं होगी। मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मेरे पास कोई और विकल्प नहीं था। मुझे फिल्म के थिएटर व्यवसाय की रक्षा करनी थी। मैं थिएटर के प्रति बहुत वफादार हूं, मेरी जिंदगी सिनेमा से शुरू हुई है। इसलिए, मैंने हमेशा अपनी फिल्मों के थिएटर व्यवसाय की रक्षा करने का प्रयास किया है। फिर भी, मैं माफ मांगता हूं क्योंकि मुझे झूठ बोलना पड़ा। वरना, इस फिल्म के मेरे सपने वहीं खत्म हो जाते।’
पे-पर-व्यू बनाम ओटीटी पर अपने रुख का बचाव
आमिर ने फिर बताया कि उनका अब भी मानना है कि सिनेमाघरों में रिलीज के 8 हफ्ते बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाली फिल्में फिल्म उद्योग के लिए अच्छी नहीं रहीं। अभिनेता ने कहा, ‘पे-पर-व्यू मॉडल और सब्सक्रिप्शन मॉडल में बहुत फ़र्क़ है। जब मैं 8 हफ़्ते बाद सब्सक्रिप्शन मॉडल पर फिल्म रिलीज़ करता हूं, तो लोग मेरी फिल्म नहीं खरीदते। वे सिर्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म सब्सक्राइब करते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई इसे देखना चाहता है या नहीं। मुझे किसी बड़ी कंपनी से ₹125 करोड़ नहीं चाहिए, मुझे अपने दर्शकों से ₹100 चाहिए। मेरा मानना है कि सब्सक्रिप्शन मॉडल हमें सिर्फ नुकसान पहुंचा रहा है।’
दूसरी फिल्मों के लिए भी है खास प्लान
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अभिनेता-निर्माता ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए पे-पर-व्यू की अपनी योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा, ‘ओटीटी प्लेटफॉर्म ज्यादातर बड़े सितारों वाली फिल्में खरीदने में रुचि रखते हैं। बाकी सब कहां जाते हैं?’ सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज होने से पहले, आमिर ने दावा किया था कि यह कम से कम छह महीने तक किसी भी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं होगी।
सितारे जमीन पर, सिनेमाघरों में रिलीज होने के छह हफ्ते बाद, 1 अगस्त को YouTube पर रिलीज होगी और इसे ₹100 में देखा जा सकेगा। उनकी योजना आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी अपनी हर फिल्म को YouTube पर रिलीज करने की है, जिसमें लगान (2001), तारे जमीन पर (2007) और पीपली लाइव (2010) जैसी फिल्में शामिल हैं। उनके पिता, दिवंगत फिल्म निर्माता ताहिर हुसैन की फिल्में भी इस प्लेटफॉर्म पर अपलोड की जाएंगी।