
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका यूज आज के समय में बहुत ही कॉमन हो गया है। लोग जब भी बोर होते हैं तो तुरंत फोन निकाल लेते हैं और सोशल मीडिया पर स्क्रोल करने लगते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर दिन में थोड़ा समय तो स्क्रोलिंग में बिताते ही होंगे। अगर ऐसा है तो फिर आप यह जानते होंगे कि हर दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी स्टंट करने वाले लोगों के वीडियो वायरल होते हैं। कभी अतरंगी हरकत करने वाले लोगों के वीडियो वायरल होते हैं और इसके अलावा भी कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक जगह पर बोर्ड लगा हुआ है। उमसें तीन शॉकेट और दो स्विच हैं। अब इसे देखकर तो कोई भी नॉर्मल इलेक्ट्रिक बोर्ड की तरह ही सोचेगा मगर ये कुछ और है। वीडियो में दिखता है कि एक शॉकेट के अंदर आदमी चाभी डालता है और फिर उसे घुमाता है जैसे कोई तिजोरी या फिर अलमारी में लॉक खोलता है। इसके बाद वो उसे खोलता है तो पता चलता है कि वो कोई बोर्ड नहीं था बल्कि वो एक तिजोरी जैसा है जिसमें पैसा और कीमती चीजों को सुरक्षित रखा जाता है। यह वाकई बहुत ही अनोखा था और इसी वजह से वीडियो भी वायरल हुआ।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @TnuBlyn1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘बड़े खतरनाक लोग हैं भाई भारत में।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 18 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- चोर समाज सदमे में होगा। दूसरे यूजर ने लिखा- बड़े खतरनाक लोग हैं भाई। तीसरे यूजर ने लिखा- ये बढ़िया ट्रिक है। चौथे यूजर ने लिखा- क्या दिमाग लगाया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
पापा की परी स्कूल तो गई मगर बैग ले जाना ही भूल गई, पोर्टर से खुली पोल, देखें Video
मास्टर जी को मैथ कभी माफ नहीं करेगा, आसान सवाल को सुलझाते देख आप भी हैरान हो जाएंगे