‘भाई वीरेंद्र तो मोहरा है, लालू असली चेहरा है’, दलितों के अपमान पर भाजपा ने साधा निशाना


BJP targets rjd on insult of Dalits says bhai Virendra is a pawn Lalu is the real face
Image Source : ANI/@BJP4BIHAR
दलितों के अपमान पर भाजपा ने साधा निशाना

बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज होती जा रही है। राजनीतिक दलों द्वारा एक दूसरे पर जोरदार हमला किया जा रहा है। इस बीच राजद विधायक भाई वीरेंद्र के एक ऑडियो कॉल की रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है, जिसमें भाई वीरेंद्र एक पंचायत सचिव को धमकाते नजर आ रहे हैं। इस मामले पर कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस बीच बिहार भाजपा ने भी राजद और लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है। बिहार भाजपा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘बिहार में दलितों के अपमान व दलितों के खिलाफ हिंसा का-भाई वीरेंद्र तो मोहरा है। लालू यादव असली चेहरा हैं। इस पोस्ट में एक तस्वीर को भी शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है लालू की पाठशाला, जिसमें लालू पूछते हैं जूते का सही उपयोग बताओ? तो भाई वीरेंद्र को दर्शाते हुए जो तस्वीर बनाई गई है, वह कहता है, पहला काम दलितों को पीटना और दूसरा काम पहनाना।

तेज प्रताप यादव ने साधा निशाना

बता दें कि इसी मामले पर लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने भी आरजेडी पर ही हमला बोला था। तेज प्रताप यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “क्या RJD अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी, जिन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर के आदर्शों के उलट SC-ST समाज के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की, जान से मारने की धमकी दी। मुझे तो जयचंदों की साजिश के तहत पार्टी से बाहर कर दिया गया। अब देखना है कि बवाल करने वालों पर भी पार्टी उतनी ही सख्ती दिखाएगी या नहीं? संविधान का सम्मान भाषणों में नहीं, आचरण में दिखना चाहिए।”

क्या है मामला?

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें मनेर विधायक भाई वीरेंद्र और स्थानीय पंचायत सचिव के बीच झगड़ा हुआ था। दरअसल पटना जिले के मनेर विधानसभा क्षेत्र से RJD विधायक ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक स्थानीय पंचायत सचिव को रिंकी देवी नाम की महिला के पति के मृत्यु प्रमाण पत्र की स्थिति के बारे में पूछा था। लेकिन सचिव ने उन्हें पहचानने से मना कर दिया, जिसके बाद दोनों के बीच गरम बहस हो गई। इस दौरान विधायक ने सचिव को जूता मारने की धमकी दे डाली। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *