राजा रघुवंशी वाले हनीमून मर्डर पर बनेगी फिल्म, नाम हुआ फाइनल, अब बड़े पर्दे पर खुलेगी सोनम रघुवंशी की बेवफाई


Honeymoon In Shillong
Image Source : ANI
राजा रघुवंशी और सोनम पर बन रही फिल्म।

राजा रघुवंशी की हत्या और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की कथित बेवफाई की सच्ची कहानी अब बड़े पर्दे पर नजर आएगी। इस हाई-प्रोफाइल केस पर आधारित फिल्म ‘हनीमून इन शिलांग’ का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। राजा के परिवार और फिल्म के निर्देशक एस.पी. निम्बावत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म की घोषणा की। राजा रघुवंशी के भाइयों ने अपने निवास स्थान पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म की जानकारी मीडिया को दी। मुंबई के फिल्म निर्देशक एसपी निम्बावत ने खुद राजा रघुवंशी के परिवार से मिलकर इस फिल्म की रूपरेखा तैयार की है। 

निर्देशक एसपी निम्बावत ने क्या कहा?

यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री होगी, जिसमें राजा की जिंदगी, उनके वैवाहिक संबंध और हत्या से जुड़ी घटनाओं को दिखाया जाएगा। फिल्म को लेकर निर्देशक ने कहा, ‘यह एक सस्पेंस से भरपूर मर्डर मिस्ट्री है। हम इसे न्यायपूर्ण और सच्चाई के करीब दिखाने की पूरी कोशिश करेंगे। फिल्म में अनुभवी और प्रतिभाशाली कलाकारों को लिया जाएगा, और इसकी शूटिंग इंदौर और शिलांग में की जाएगी।’ फिल्म ‘हनीमून इन शिलांग’ का पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर में निर्देशक, निर्माता और कास्टिंग डायरेक्टर के नाम भी शामिल हैं। फिल्म में राजा रघुवंशी की जिंदगी के अनछुए पहलुओं और उनकी हत्या की जांच को केंद्र में रखा जाएगा।

यहां देखें पोस्ट

हत्या की अब तक की कहानी

राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ शिलांग हनीमून मनाने गए थे, जिसके बाद दोनों अचानक लापता हो गए थे। कुछ दिन बाद राजा का शव शिलांग की एक गहरी खाई से बरामद हुआ, जबकि सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से पुलिस ने हिरासत में लिया था। इस मामले में शिलांग पुलिस अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें से तीन को जमानत मिल चुकी है। सोनम रघुवंशी पर भी पति की हत्या में शामिल होने का शक है, हालांकि पुलिस अब तक हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं कर पाई है। केस अभी भी अदालत में विचाराधीन है। ऐसे में जब न्यायिक प्रक्रिया चल रही है, फिल्म की घोषणा ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है। राजा के परिजनों का मानना है कि इस फिल्म के जरिए जनता को सच्चाई से अवगत कराया जाएगा और शायद इससे न्याय की प्रक्रिया को गति भी मिल सके।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *