रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पास आया 8 तीव्रता का महाशक्तिशाली भूकंप, दहशत में लोग


कामचटका प्रायद्वीप के पास आया भयंकर भूकंप।
Image Source : AP
कामचटका प्रायद्वीप के पास आया भयंकर भूकंप।

तोकियोः रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पास  8.0 तीव्रता के महाशक्तिशाली भूकंप से धरती हिल गई है। जापान की मौसम एजेंसी ने बुधवार को बताया कि  भूकंप सुबह 8:25 बजे आया और इसकी प्रारंभिक तीव्रता 8.0 मापी गई। इसने जापान के प्रशांत तट के साथ 1 मीटर तक की सुनामी की चेतावनी जारी की है। अब तक किसी नुकसान की खबर नहीं है।

19.3 मीटर गहराई में था केंद्र

जापान के प्रसारक एनएचके के अनुसार यह भूकंप तोकियो के चार प्रमुख द्वीपों में से सबसे उत्तर में स्थित होक्काइडो से लगभग 250 किलोमीटर दूर था और इसे वहां केवल हल्के रूप में महसूस किया गया। वहीं अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने कहा कि भूकंप की गहराई 19.3 किलोमीटर थी। USGS ने प्रारंभिक रिपोर्टों के तुरंत बाद भूकंप की तीव्रता 8.7 बताई थी। रूस की ओर से यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि कामचटका में इस भूकंप का क्या असर हुआ।

सुनामी की चेतावनी जारी

नेशनल सुनामी चेतावनी केंद्र (अलास्का स्थित) ने अलास्का की एलेउशियन द्वीप श्रृंखला के कुछ हिस्सों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही कैलिफोर्निया, ओरेगन, वॉशिंगटन और हवाई सहित अमेरिका के पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों के लिए निगरानी जारी की है। चेतावनी में अलास्का के विशाल तटीय हिस्से और पैनहैंडल के कुछ हिस्से भी शामिल हैं। टोक्यो विश्वविद्यालय के भूकंपविज्ञानी शिनइची सकाई ने एनएचके को बताया कि यदि भूकंप की उत्पत्ति उथली हो, तो दूरस्थ भूकंप भी जापान को प्रभावित करने वाली सुनामी पैदा कर सकता है।

कामचटका में इससे पहले आ चुका है 9 तीव्रता का भूकंप

जापान प्रशांत रिंग ऑफ फायर के रूप में जाने जाने वाले क्षेत्र का हिस्सा है। यह दुनिया के सबसे अधिक भूकंप-प्रवण देशों में से एक है। इससे पहले जुलाई में कामचटका के पास समुद्र में पांच शक्तिशाली भूकंप आए थे, जिनमें सबसे बड़ा 7.4 तीव्रता का था। सबसे बड़ा भूकंप 20 किलोमीटर की गहराई पर और पेत्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की शहर से 144 किलोमीटर पूर्व में आया था, जिसकी जनसंख्या लगभग 1.8 लाख है। 4 नवंबर 1952 को, कामचटका में 9.0 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे हवाई में 9.1 मीटर ऊंची लहरें उठी थीं, हालांकि किसी की मौत की सूचना नहीं मिली थी, फिर भी नुकसान हुआ था। (एपी)

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *