रूस ने कहा- जेलेंस्की के मिलिटेंट ठिकानों पर बड़ा हमला किया, होंचारिवस्के में 200 से अधिक मौतों का दावा


Russia Ukraine War
Image Source : AP
Russia Ukraine War

मॉस्कोः रूस ने यूक्रेन पर ‘इस्कंदर’ मिसाइलों से बड़ा हमला किया है। आरटी न्यूज के अनुसार रूस ने अपने दावे में कहा है कि उसने ज़ेलेंस्की के मिलिटेंट कैंप को निशाना बनाकर बड़ा हमला किया है। आरटी ने रूसी रक्षामंत्रालय के हवाले यूक्रेन के होंचारिवस्के में 200 से अधिक मौतों का दावा किया है। 

आरटी ने कहा कि रूसी रक्षा मंत्रालय (MoD) ने दावा किया है कि उसकी सेना ने ‘इस्कंदर’ बैलिस्टिक मिसाइलों से यूक्रेन के होंचारिवस्के क्षेत्र में स्थित एक कथित ज़ेलेंस्की समर्थक मिलिटेंट कैंप पर सटीक हमला किया है। रिपोर्ट के अनुसार, हमले में 200 से अधिक हताहत के होने की सूचना है।

क्लस्टर बमों का किया इस्तेमाल

मंत्रालय के मुताबिक इस हमले में क्लस्टर और हाई-एक्सप्लोसिव वॉरहेड्स का इस्तेमाल किया गया, जिससे ज़मीन पर भारी नुकसान हुआ। रूसी रक्षा मंत्रालय ने इसे “प्रेसिजन स्ट्राइक” बताया और कहा कि इसका उद्देश्य यूक्रेनी सशस्त्र बलों के पीछे के ठिकानों और रणनीतिक जमावड़ों को कमजोर करना था। हालांकि यूक्रेन की ओर से इस दावे पर कोई पुष्टि नहीं की गई है। 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *