सलमान खान के जबरा फैन, 3 नाबालिग 4 दिनों तक रहे गायब, पुलिस ने पकड़ा तो खुला राज, बोले- सुपरस्टार से मिलने का था प्लान


Salman Khan
Image Source : INSTAGRAM@BEINGSALMANKHAN
सलमान खान

सलमान खान के 3 जबरा फैन अपने घर से मुंबई की तरफ निकल पड़े। 4 दिनों तक गायब रहने के बाद पुलिस ने तीनों नाबालिग लड़कों को नासिक रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया है। तीनों की उम्र 9, 11 और 13 साल है। तीनों अपने घर से मुंबई के लिए 25 जुलाई को निकले थे और तभी से तीनों बच्चों के परिजनों ने उनकी मिसिंग कम्पलेन्ट कराई थी। जिसके 4 दिन बाद पुलिस ने तीनों को सकुशल नासिक स्टेशन पर पकड़ लिया है। पुलिस से बातचीत में तीनों नाबालिगों ने बताया कि एक गेमिंग एप पर उन्होंने सलमान खान को देखा था और तीनों उनके जबरा फैन हैं। इसके बाद तीनों ने मुंबई जाकर सुपरस्टार से मिलने का प्लान बनाया और घर से निकल पड़े। तीनों बच्चे दिल्ली के रहने वाले हैं और सदर बाजार के एक स्कूल में साथ में ही पढ़ते हैं। 

घर पर नोट छोड़कर निकले थे तीनों बच्चे

प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस को लापता बच्चों में से एक के घर से एक हस्तलिखित नोट मिला, जिसमें जालना के वाहिद नाम के एक व्यक्ति से मिलने की उनकी मंशा का ज़िक्र था। उनके घरों के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में लड़के अजमेरी गेट की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे थे, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से किसी ट्रेन में सवार हुए होंगे। रेलवे रूट की जांच करने के बाद, पुलिस को शक हुआ कि लड़के महाराष्ट्र जाने वाली सचखंड एक्सप्रेस में सवार हुए हैं। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने रेलवे पुलिस और जालना स्थित अपने समकक्षों के साथ समन्वय स्थापित किया और कई संभावित स्थानों पर टीमें भेजीं। जालना में वाहिद के घर की तलाशी में कोई सुराग नहीं मिला, हालांकि, लड़कों में से एक के फोन पर थोड़ी सी गतिविधि से पुलिस को नासिक में उनके स्थान का पता लगाने में मदद मिली।

4 दिनों से गायब थे बच्चे और चिंता में रहे परिजन

बता दें कि इन बच्चों के घर से गायब रहने के बाद परिजन भी काफी चिंतित थे और पुलिस में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने बच्चों का सुराग लगाकर उन्हें सकुशल पकड़ लिया है और परिजनों को वापस कर दिया है। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *