
क्रिस वेणुगोपाल और दिव्या श्रीधर
साउथ टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस दिव्या श्रीधर अक्टूबर 2024 में अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं। एक्ट्रेस ने अक्टूबर में ही अपने फैंस को अपनी दूसरी शादी की गुड न्यूज दी, लेकिन उनकी शादी की तस्वीरों ने उनके फैंस को थोड़ा हैरान कर दिया। 38 साल की दिव्या ने अपने से 11 साल ब़ड़े एक्टर और मोटिवेशनल स्पीकर क्रिस वेणुगोपाल से शादी है, लेकिन जब दोनों की वेडिंग फोटोज सामने आईं तो लोगों को क्रिस का हुलिया देखकर लगा कि दिव्या श्रीधर ने किसी बाबा से शादी की है। हालांकि, ऐसा नहीं है, क्रिस वेणुगोपाल खुद पेशे से एक्टर, राइटर और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। वह टीवी के फेमस एक्टर्स में से एक हैं। इस बीच दिव्या एक बार फिर सुर्खियों में हैं, वो भी अपनी बेटी को लेकर।
दिव्या श्रीधर फिर चर्चा में
दिव्या ने जब क्रिस वेणुगोपाल से शादी का फैसला किया, उनकी बेटी माया उनके इस फैसले में उनके साथ खड़ी रहीं। हालांकि, मां के तौर पर दिव्या के लिए यह काफी मुश्किल फैसला था, लेकिन बेटी के साथ ने उनके लिए ये मुश्किल फैसला आसान कर दिया। इस फैसले से ना सिर्फ दिव्या को प्यार करने वाला हमसफर बल्कि बेटी माया के लिए एक केयरिंग पिता भी मिला। अब दिव्या श्रीधर की बेटी ने एक नए पड़ाव में कदम रखा है और इसे लेकर उन्होंने और उनके पति क्रिस वेणुगोपाल ने खुशी जाहिर की है।
माया ने मैनेजमैंट और एविएशन में उच्च शिक्षा के लिए एडमिशन लिया
दिव्या श्रीधर की बेटी माया ने मैनेजमैंट और एविएशन में उच्च शिक्षा की शुरुआत की और इसे लेकर दिव्या और क्रिस फूले नहीं समा रहे हैं। बेटी के इस खास दिन पर दोनों उसे कॉलेज छोड़ने गए और इस प्राउड मोमेंट को अपने कैमरे में भी कैद कर लिया। क्रिस वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर इसकी झलक साझा की और बेटी के लिए प्यार भरा कैप्शन भी लिखा, जो अब लोगों का दिल जीत रहा है। इस तस्वीर में क्रिस वेणुगोपाल के साथ बेटी माया, माया की दोस्त और पत्नी दिव्या श्रीधर नजर आ रही हैं।
क्रिस वेणुगोपाल ने माया के लिए मांगी दुआएं
फोटो शेयर करते हुए क्रिस वेणुगोपाल ने कैप्शन में लिखा- ‘ माया के भविष्य के कदमों के लिए सभी की प्रार्थना चाहिए।’ क्रिस के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी और खुशी जाहिर की। इस तस्वीर में एक्जीक्यूटिव लुक में हैं। बता दें, शादी के बाद क्रिस वेणुगोपाल, दिव्या के साथ मिलकर उनके दोनों बच्चों की परवरिश कर रहे हैं। इससे पहले तक दिव्या अकेले ही अपने दोनों बच्चों की परवरिश कर रही हैं।