‘अब मेरे पीछे मत आओ’, एक समय के बाद फूट पड़ा एक्ट्रेस का गुस्सा, पैपराजी की टीम को लगाई फटकार?


rhea chakraborty
Image Source : INSTAGRAM@RHEA_CHAKRABORTY
रिया चक्रवर्ती

रिया चक्रवर्ती को गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया और वे एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं। हालांकि इस बार चर्चा का विषय उनका एयरपोर्ट लुक या कोई नई फिल्म नहीं, बल्कि पार्किंग एरिया तक उनका पीछा कर रहे पपराजी पर उनकी नाराजगी थी। इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक्ट्रेस को तेजी से अपनी कार की ओर जाते देखा गया। इसी दौरान वे फोटोग्राफर्स की तरफ मुड़ीं और कहा, ‘अब मेरे पीछे मत आओ। मैंने सोलो दे दिए, बाय।’ उनका लहजा स्पष्ट और सख्त था मगर सोशल मीडिया पर इसे लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं।

सपोर्ट में उतरे फैन्स

कुछ दर्शकों ने उनके स्पेस की मांग को सही ठहराया, वहीं कुछ को उनका अंदाज़ रूखा लगा। एक यूजर ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘इतनी भी खास नहीं कि इतना पीछे जाओ।’ वहीं एक अन्य ने पपराज़ी पर तंज कसते हुए लिखा, ‘हर जगह कैमरा ले जाना ज़रूरी नहीं होता।’ एक तीसरे ने कहा, ‘ये एटीट्यूड नहीं, ओवरकॉन्फिडेंस है।’ सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई, जिसमें समर्थन और आलोचना दोनों शामिल थे। यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब रिया एक बार फिर कानूनी चर्चा में हैं। मुंबई की एक अदालत ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहनों—प्रियंका सिंह और मीतू सिंह—और डॉ. तरुण नाथू राम को 2020 की रिया द्वारा दायर शिकायत के संबंध में नोटिस जारी किया है। 

सुशांत सिंह राजपूत के मामले में देना होगा जवाब

शिकायत में रिया ने आरोप लगाया था कि इन लोगों ने सुशांत के लिए बिना उचित मेडिकल सुपरविजन की दवाएं मंगवाई थीं। हालांकि, सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट में किसी भी आपराधिक साजिश का कोई प्रमाण नहीं मिला। अदालत ने रिया को 12 अगस्त, 2025 तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। पेशेवर मोर्चे पर, रिया फिल्म ‘चेहरे’ के बाद बड़े पर्दे से दूर हैं। हालांकि उन्होंने एमटीवी रोडीज़ के दो सीज़न में बतौर गैंग लीडर वापसी की और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स भी पाया। उनका आत्मविश्वास और स्टाइल लोगों को पसंद आया। फिर भी गुरुवार की घटना यह दर्शाती है कि रिया को लेकर पब्लिक ओपिनियन अब भी दो हिस्सों में बंटी हुई है। यह दर्शाता है कि विवादों के बाद भी रिया की छवि और उनकी मौजूदगी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *