अमेरिका में F-35 लड़ाकू विमान क्रैश, कैलिफोर्निया में हादसा, अब तक क्या-क्या पता लगा?


USA Navy f 35 jet crash
Image Source : AP
अमेरिका का F35 विमान क्रैश। (फाइल फोटो)

अमेरिका से एक बड़े विमान हादसे की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में अमेरिकी नौसेना का F-35 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में विमान के पायलट ने सफलतापूर्वक इजेक्ट कर लिया है। F-35 लड़ाकू विमान के क्रैश होने की ये घटना बुधवार को सामने आई है। आइए जानते हैं कि इस हादसे के बारे में अब तक क्या कुछ पता लगा है।

कब और कैसे हुआ हादसा?

अमेरिकी नौसेना विमान क्रैश होने के बारे में एक प्रेस बयान जारी किया है। बयान के मुताबिक, बुधवार को कैलिफोर्निया में नेवल एयर स्टेशन लेमूर के पास एक अमेरिकी नौसेना का F-35 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। बयान में कहा गया है कि हादसे के वक्त पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया और शाम लगभग 6:30 बजे हुई इस दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

नौसेना ने क्या बताया?

नौसेना ने अपने बयान में जानकारी दी है कि जो F-35 लड़ाकू विमान क्रैश हुआ उसे स्ट्राइक फाइटर स्क्वाड्रन VF-125 को सौंपा गया था, जिसे “रफ़ रेडर्स” के नाम से जाना जाता है। VF-125 एक फ्लीट रिप्लेसमेंट स्क्वाड्रन है, जो पायलटों और एयरक्रू को प्रशिक्षण देने के लिए जिम्मेदार है।

सबसे आधुनिक विमान

F-35 लड़ाकू विमान के क्रैश होने की ये घटना नेवल एयर स्टेशन लेमूर में हुई है। लेमूर मध्य कैलिफ़ोर्निया के फ्रेस्नो शहर से लगभग 40 मील (64 किलोमीटर) दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। हादसे के बारे में आगे की जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है। F-35 को दुनिया का सबसे आधुनिक 5वीं पीढ़ी का विमान माना जाता है। ये वर्तमान में दुनिया का सबसे महंगा विमान भी है।

ये भी पढ़ें- INDIA हमारा दोस्त लेकिन… डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर क्यों लगाया 25% टैरिफ, खुद बताई इसकी वजह

एपस्टीन ने मार-ए-लागो स्पा से वर्जीनिया जिउफ्रे समेत कई युवा महिलाओं को चुराया, ट्रंप का सनसनीखेज बयान

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *