दिल्ली-NCR को आज बारिश से मिलेगी राहत? जानें IMD ने क्या कहा, बाकी राज्यों पर भी अपडेट


Delhi NCR rain, IMD Alert, Rajasthan heavy rain, IMD alert
Image Source : PTI
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का असर ट्रैफिक व्यवस्था पर भी पड़ा है।

नई दिल्ली: देश के कई इलाकों में मानसून अपनी पूरी रफ्तार से बरस रहा है। दिल्ली-NCR से लेकर राजस्थान, मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, उत्तर प्रदेश, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार तक भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। हालांकि कई इलाकों में बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत भी पहुंचाई है, तो किसानों के लिए भी सौगात बनकर आई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात और अन्य राज्यों में येलो अलर्ट लागू है। तमाम इलाकों में जगह-जगह जलभराव, बाढ़ और भूस्खलन ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश, सड़कों पर सैलाब

दिल्ली-NCR में बुधवार देर रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने राजधानी को पानी-पानी कर दिया। कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात ठप हो गया। गाड़ियां पानी में डूब गईं, तो कई जगह घरों और दुकानों में पानी घुस गया। IMD ने गुरुवार को भी दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। हालांकि एक तरफ बारिश ने जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है तो दूसरी तरफ लोगों को गर्मी और उमस से राहत भी दी है।

फिरोजाबाद में स्मार्ट सिटी के दावों की खुली पोल

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में कुछ घंटों की बारिश ने स्मार्ट सिटी के दावों की पोल खोलकर रख दी। हाईवे सर्विस रोड से लेकर सुहागनगर तक सड़कों पर कई फीट पानी जमा हो गया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नालों की समय पर सफाई न होने के कारण हर साल बारिश में यही हाल होता है। कमर तक पानी में लोग आने-जाने को मजबूर हैं, और कई गाड़ियां सड़कों पर बंद पड़ी हैं।

मध्य प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात, कई जिले जलमग्न

मध्य प्रदेश में मॉनसून की मार ने कई जिलों को जलमग्न कर दिया है। अलीराजपुर के कट्ठीवाड़ा तहसील में सयडा गांव में एक व्यक्ति उफनती नदी को पार करने की कोशिश में बहते-बचते बचा। नीमच में एक जर्जर पुल पर बाइक सवार परिवार के साथ हादसे का शिकार होते-होते बचा, जिसे स्थानीय लोगों ने बचा लिया। श्योपुर में सीप और चंबल नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया, जिससे मध्य प्रदेश और राजस्थान को जोड़ने वाला एक पुल टूट गया। बड़ौदा नगर, मानपुर, सेसईपुरा और रेशमपुरा कॉलोनी में 5-6 फीट पानी जमा होने से SDRF की टीमें लोगों को बचाने में जुटी हैं। कूनो नदी के उफान के कारण करीब 175 लोगों को सुरक्षित निकाला गया।

Delhi NCR rain, IMD Alert, Rajasthan heavy rain, IMD alert

Image Source : PTI

राजस्थान के सवाई माधोपुर में लोगों को रेस्क्यू करना पड़ा।

राजस्थान में मेज नदी का जलस्तर अचानक बढ़ा

राजस्थान के बूंदी में भारी बारिश के बाद मेज नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे नदी किनारे बसे गांवों में पानी भर गया। जिले के कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं और कई इलाकों में 3-4 फीट पानी जमा हो गया। लोग घुटने तक पानी में चलने को मजबूर हैं। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि नदी का जलस्तर और बढ़ा, तो लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ सकता है।

पहाड़ों पर भूस्खलन, मैदानों में बाढ़

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे सड़कें अवरुद्ध हो रही हैं। वहीं, मैदानी इलाकों में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। असम और मेघालय में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी है, जहां नदियों के उफान ने कई गांवों को प्रभावित किया है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी राजस्थान, मध्य प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और गुजरात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *