न आलिया, न कैटरीना, नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली इस हीरोइन ने सिर्फ दो साल में खड़ा कर दिया 400 करोड़ी बिजनेस


Kriti Sanon
Image Source : @KRITISANON/INSTAGRAM
कृति सेनन।

बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए सालों तक संघर्ष करती हैं। इस यात्रा में कई हीरोइनें थक जाती हैं और नई यात्रा पर निकल पड़ती हैं। कई फिल्मी दुनिया से किनारा कर लेती है तो कई ऐसी होती हैं, जो न सिर्फ करियर में सफलता हासिल करती हैं बल्कि किसी और दिशा में भी अपनी पहचान बनाती है। आज ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं। ये कोई और नहीं बल्कि कृति सेनन  हैं। हाल ही में उन्होंने अपना 35वां जन्मदिन मनाया और आज वह न केवल एक सफल अभिनेत्री हैं, बल्कि एक सशक्त व्यवसायी के रूप में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। कृति ने अपनी ब्यूटी ब्रांड हाइफन के जरिए एक ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसकी मिसाल कम ही देखने को मिलती है।

कृति सेनन का बिजनेस सफर

बहुत कम लोग जानते हैं कि कृति सेनन ने अपने 33वें जन्मदिन, जुलाई 2023 में अपना ब्यूटी ब्रांड हाइफन लॉन्च किया था। सिर्फ दो साल में ही इस ब्रांड ने जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है। हाइफन के सह-संस्थापक और सीईओ तरुण शर्मा ने हाल ही में बताया कि ब्रांड ने अब तक 400 करोड़ रुपये का एनुअल रेवेन्यू पार कर लिया है। उन्होंने आगे कहा, ‘हाइफन का दूसरा जन्मदिन हमारे लिए बेहद खास रहा। हमने न केवल 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया, बल्कि हमारे ग्राहकों की संख्या भी एक साल में 10 लाख से बढ़कर 40 लाख हो गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि हमारे 60% ग्राहक दोबारा खरीदारी के लिए लौट रहे हैं, जो ब्रांड पर लोगों के विश्वास को दर्शाता है।’

यहां देखें पोस्ट

कृति के लिए ये सफर क्यों रहा खास?

कृति सेनन ने खुद इस ब्रांड को शुरू से खड़ा किया। उन्होंने कहा, ‘हाइफन को शुरू करना मेरे लिए एक व्यक्तिगत और आत्मिक अनुभव रहा है। जब एक विचार एक ब्रांड में बदलता है और लोग उस पर भरोसा जताने लगते हैं, तो वह एक बहुत खास एहसास होता है।’ जहां एक ओर कृति हाइफन के जरिए बिजनेस वर्ल्ड में नाम कमा रही हैं, वहीं दूसरी ओर उनका फिल्मी करियर भी मजबूत बना हुआ है। उनकी हालिया फिल्म ‘दो पत्ती’, जिसमें उन्होंने काजोल के साथ अभिनय किया था, नेटफ्लिक्स पर दर्शकों को काफी पसंद आई। अब वह जल्द ही धनुष के साथ फिल्म ‘तेरे इश्क में’ में नजर आने वाली हैं।

जन्मदिन की झलक

कृति सेनन ने अपना 35वां जन्मदिन फ्रांस के सेंट ट्रोपेज़ में मनाया। उनके साथ उनकी बहन नुपुर सेनन और कथित बॉयफ्रेंड करण बहिया भी थे। सोशल मीडिया पर उनकी वेकेशन तस्वीरें जमकर वायरल हुई हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर भी काफी चर्चा में है। एक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड करण बहिया भी एक नामी बिजनेसमैन हैं। वो लंदन में ही पले-बढ़े एनआरआई हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *