
खुशबू पटानी
बॉलीवुड एक्टर दिशा पटानी की बहन खुशबू पटानी भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन लाइमलाइट से नहीं। खुशबू सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और इंस्टाग्राम पर 16 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। खुशबू भी अपने फॉलोअर्स के साथ अपनी तस्वीरें और स्ट्रॉन्ग ओपीनियन भी शेयर करती रहती हैं। लेकिन हाल ही में खुशबू ने कुछ ऐसा कहा जिसके चलते उन्हें ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ा। इतना ही नहीं खुशबू को इस मामले को लेकर एक पोस्ट कर अलग से सफाई देनी पड़ी और कहना पड़ा कि उन्होंने प्रेमानंद महाराज के बारे में कुछ नहीं कहा।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल खुशबू पटानी का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था। जिसमें उनका गुस्सा कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयानों पर निकला था। खुशबू ने एक वीडियो बनाया जिसमें उन्होंने अनिरुद्धाचार्य के बयानों को लेकर जमकर खरीखोटी सुनाई। इस वायरल वीडियो में अनिरुद्धाचार्य का भी कमेंट सुनने को मिलता है जिसमें वे कहते हैं कि 25 साल की लड़कियां लिवइन में रह रही हैं और कई जगह मुंह मार रही हैं। बाबा के इस बयान पर खुशबू पटानी ने अपनी भड़ास निकाली और वीडियो को वायरल करते हुए बाबा को भी अभद्र भाषा में जवाब दिया। खुशबू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
खुशबू पटानी को क्यों देनी पड़ी सफाई?
खुशबू पटानी के इस वायरल वीडियो पर कुछ लोगों ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी। वहीं कुछ लोगों का साथ भी खुशबू को मिला। लेकिन कुछ लोगों ने खुशबू को इसलिए ट्रोल करना शुरू कर दिया कि वे प्रेमानंद महाराज के बारे में ऐसा कैसे बोल सकती हैं। इसके बाद खुशबू को भी सफाई देनी पड़ी और ये बताना पड़ा कि उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज नहीं बल्कि अनिरुद्धाचार्य जी के बयानों पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। खुशबू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मेरे संज्ञान में आया है कि मेरी बात को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है और ये साबित किया जा रहा है कि मैंने प्रेमानंद जी महाराज के बारे में कुछ गलत कहा है। लेकिन मैं ये साफ कर देना चाहती हूं कि मैंने प्रेमानंद जी महाराज के बारे में कुछ नहीं बोला है। मेरे सारे शब्द केवल अनिरुद्धाचार्य के बयानों का जवाब थे।’
कौन हैं खुशबू पटानी?
बता दें बॉलीवुड स्टार दिशा पटानी की बहन खुशबू पटानी भले ही फिल्मी दुनिया से दूर रहते हैं लेकिन काफी खूबसूरत हैं। खुशबू ने अपनी बहन से अलग राह चुनी और भारतीय सेना में करियर बनाया। खुशबू ने भारतीय सेना में बतौर मेजर भी काम किया है। हालांकि बाद में उन्होंने इस पोस्ट को अलविदा कह दिया। अब खुशबू सोशल मीडिया पर अक्सर ही नजर आती रहती हैं और इंस्टाग्राम पर 16 लाख से ज्यादा उन्हें फॉलो करते हैं।
