
माणिकराव कोकाटे
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा में जंगली रमी खेलनेवाले कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का विभाग बदल दिया गया है। इस संबंध में शासन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। उनसे कृषि मंत्रालय वापस लेकर खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कृषि मंत्रालय अब एनसीपी के ही दत्ता भरने को दिया गया है। इससे पहले वह खेल मंत्रालय संभाल रहे थे।
जानकारी के मुताबिक माणिकराव कोकाटे के इस्तीफे की बात चल रही थी लेकिन अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात के बाद कोकाटे का विभाग बदला गया और कृषि मंत्रालय जैसे हेवी वेट मंत्रालय से उन्हें खेल विभाग जैसा कमतर मंत्रालय दिया गया है।
रमी खेलते हुए वायरल हुआ था वीडियो
राज्य विधानसभा में कोकाटे को रमी खेलते हुए दिखाने वाला वीडियो सामने आने के बाद भारी राजनीतिक विवाद शुरू हो गया था। विपक्ष पिछले कुछ महीनों में कोकाटे की टिप्पणियों को लेकर उनका इस्तीफा मांग रहा था। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता ने रमी खेलने के आरोपों से इनकार किया है। कोकाटे ने पुणे में कहा था, “मैं इस मुद्दे पर अब और नहीं बोलना चाहता। मैं जांच रिपोर्ट (रमी खेलने के मुद्दे पर) आने के बाद बोलूंगा।”
बयान से विवाद
कोकाटे अपने बयानों को भी लेकर विवाद में रहते हैं। कोकाटे ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि किसान अपनी सब्सिडी का दुरुपयोग करते हैं। उन्होंने किसानों को भिखारी कहा था और अपने मंत्री पद को ‘‘बंजर जमीन का स्वामी’’ बताया था। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में कोकाटे राज्य विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान सदन में अपने मोबाइल फोन पर कथित तौर पर ऑनलाइन ‘रमी’ खेलते हुए नजर आए थे। यह विवाद अभी थमा भी नहीं था कि उन्होंने किसानों के बारे में अपनी पिछली टिप्पणियों को स्पष्ट करते हुए सरकार को ‘‘भिखारी’’ कहकर एक और विवाद खड़ा कर दिया था।
अधिसूचना
अजित पवार ने जताई थी नाराजगी-सूत्र
विपक्ष द्वारा इस्तीफे की मांग का सामना कर रहे कोकाटे ने मंगलवार को राकांपा प्रमुख अजित पवार से मुलाकात की थी। सूत्रों के अनुसार 15 मिनट तक चली बैठक तनावपूर्ण रही, जिसमें पवार ने कथित तौर पर कोकाटे की बार-बार की गई गलतियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। शिंदे ने बुधवार को फडणवीस से विवादास्पद मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई करने और अपनी सरकार की छवि सुधारने का आग्रह किया था।