
फैक्ट चेक
इन दिनों सोशल मीडिया पर किसी भी बात को गलत दावे के साथ पेश करना बहुत ही आसान है। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई तरह के दावे किए जाते हैं। इनमें से कई दावे पूरी तरह फर्जी होते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स अपने से ही वीडियो और इमेज को बनाकर अपलोड करते हैं। साथ ही इस पर अजीबोगरीब दावे भी करते हैं। ऐसा ही एक और नया मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है जिसमें एक शख्स बुर्का पहने दिखाई देता है। वीडियो को भारत का बताकर यह दावा किया जा रहा है कि यह व्यक्ति एक रोहिंग्या मुसलमान है, जिसे एक हिंदू के घर में चोरी करते हुए पकड़ा गया है।
हालांकि फैक्ट चेक की जांच में वायरल दावा फर्जी निकला। पड़ताल में सामने आया कि वीडियो का भारत से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो दरअसल बांग्लादेश के एक रोहिंग्या कैंप का है, जिसमें एक युवक बुर्का पहनकर घुसते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो को गलत संदर्भ में भारत का बताकर भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने 26 जुलाई 2025 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ”एक रोहिंग्या मुसलमान को एक हिंदू के घर में चोरी करने के लिए घुसते हुए पकड़ा गया..!! ये सब गलत काम बुर्के की आड़ में करते है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने 26 जुलाई को समान दावे के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया हैं।
फैक्ट चेक
पड़ताल:
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के एक की-फ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद से जांचा। इस दौरान हमें वही तस्वीर एक बांग्लादेशी न्यूज आउटलेट की रिपोर्ट में मिली, जिसे 24 जुलाई 2025 को प्रकाशित किया गया था। बांग्लादेशी न्यूज़ आउटलेट की रिपोर्ट के अनुसार, “कॉक्सबाज़ार में पुलिस ने बुर्का पहनकर महिला के वेश में घूम रहे एक रोहिंग्या युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान रशीद अहमद (27) के रूप में हुई है, जो टेकनाफ के रोहिंग्या कैंप नंबर 26 में रहने वाले फरीद अहमद का बेटा है।
फैक्ट चेक
यह घटना बुधवार (23 जुलाई) रात को टेकनाफ के शालबागान रोहिंग्या कैंप में एपीबीएन (APBN) चेकपोस्ट पर घटी। टेकनाफ मॉडल पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी (ओसी) मुहम्मद गियास उद्दीन ने गुरुवार (24 जुलाई) दोपहर को इसकी पुष्टि की।” वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। इस दौरान हमें एक बांग्लादेशी न्यूज़ आउटलेट की रिपोर्ट मिली, जिसमें इसी दावे के साथ यह घटना प्रकाशित की गई थी।
Fact Check में क्या निकला?
हमारी पड़ताल में सामने आया कि वीडियो का भारत से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो दरअसल बांग्लादेश के एक रोहिंग्या कैंप का है, जिसमें एक युवक बुर्का पहनकर घुसते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो को गलत संदर्भ में भारत का बताकर और भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। लोगों को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। (इनपुट: भाषा)