
शुभमन गिल
शुभमन गिल को जब भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले घोषित किया गया था तो उस समय किसी ने भी ये उम्मीद नहीं लगाई थी कि गिल बतौर बल्लेबाज इस टेस्ट सीरीज में कई नए रिकॉर्ड बना देंगे। गिल जहां इस टेस्ट सीरीज में अब तक 700 से अधिक रन बनाने में कामयाब हुए हैं, तो वहीं उन्होंने ओवल टेस्ट मैच में जब अपनी पारी का पहला रन बनाया तो उसके साथ ही वह 59 साल पुराना एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ने में कामयाब हो गए।
गिल ने गैरी सोबर्स के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर
भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। भारतीय टीम ने जब 38 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट केएल राहुल के रूप में गंवाया तो उसके बाद कप्तान गिल बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे। गिल ने अपना खाता छठी गेंद पर जैसे ही खोला उसके साथ ही उनके इस टेस्ट सीरीज में कुल 723 रन हो गए और वह SENA देशों में बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड गैरी सोबर्स के नाम पर था, जिन्होंने साल 1966 में इंग्लैंड दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान कुल 722 रन बनाए थे।
सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को भी शुभमन गिल ने किया ध्वस्त
ओवल टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की जिसमें वह अब भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। शुभमन गिल ने इस मामले में सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है, जिसमें गावस्कर ने साल 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान कुल 732 रन बनाए थे। अब इस लिस्ट में शुभमन गिल टॉप पर पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें
यारी दोस्ती के चक्कर में गिल ने कर दिया इन प्लेयर्स का कबाड़ा, पूरी तरह से मनमानी पर हैं उतारू
एक ही मैच में दिखा जलवा, फिर चारोखाने चित्त हो गया ये बल्लेबाज