इमरान खान को लगा बड़ा झटका, पाकिस्तान में PTI का प्रदर्शन शुरू होने से पहले ही हो गया कांड


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान
Image Source : AP
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका लगा है। यहां एक अदालत ने बृहस्पतिवार को पंजाब प्रांत में 9 मई, 2023 को आईएसआई भवन और अन्य सैन्य प्रतिष्ठानों पर हुए हमले के सिलसिले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के कुछ सांसदों सहित 166 सदस्यों को 10-10 साल की सजा सुनाई है। खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेताओं को सजा सुनाए जाने की खबर देश भर में पांच अगस्त से प्रस्तावित ‘फ्री इमरान खान मूवमेंट’ के शुरू होने से ठीक एक सप्ताह पहले आई है। 

PTI ने की फैसले की निंदा

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने फैसलाबाद आतंकवाद निरोधक अदालत (ATC) के फैसले की कड़ी निंदा की है। खान की पार्टी ने इसे संसद से उसके सांसदों को अयोग्य ठहराने और पार्टी को शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन करने से रोकने की साजिश का हिस्सा बताया है। अदालत ने नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता उमर अयूब, सीनेट में विपक्ष के नेता शिबली फराज, पीटीआई के प्रमुख नेता जरताज गुल और साहिबजादा हामिद रजा को 10-10 साल की सजा सुनाई है। 

अदालत ने सुनाई सजा

अदालत ने बृहस्पतिवार को फैसलाबाद में आईएसआई भवन पर हमले के मामले में 185 आरोपियों में से 108 को दोषी ठहराया और शेष 77 को बरी कर दिया। फैसलाबाद में एक पुलिस थाने पर हमले से संबंधित मामले में 58 आरोपियों को 10-10 साल की कैद की सजा सुनाई गई है। दोषियों में नेशनल असेंबली के 6 सदस्य, पंजाब विधानसभा का एक सदस्य और एक सांसद शामिल हैं।

अब क्या करेगी PTI 

9 मई की घटना के मुकदमों में अब तक इमरान खान की पार्टी के 14 सांसदों को दोषी ठहराया गया है और पद से अयोग्य घोषित किया गया है। पार्टी के अंतरिम चेयरमैन गौहर अली ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ इस फैसले को लाहौर उच्च न्यायालय में चुनौती देगी। 

इमरान ने मुनीर पर लगाए थे गंभीर आरोप

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हाल ही में इमरान खान ने सेना प्रमुख असीम मुनीर पर निशाना साधा था। खान ने कहा था कि जनरल सेना का अपमान कर रहे हैं और सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय हितों की बलि दे रहे हैं। खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा था, ‘‘देश मुनीर के कानून के तहत चल रहा है और आईएसआई (खुफिया एजेंसी) उसे संरक्षण दे रही है। वह सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए हर राष्ट्रीय हित की बलि देने को तैयार हैं। मौजूदा सेना प्रमुख सेना का अपमान वैसे ही कर रहे हैं, जैसे याह्या खान ने किया था।’’ (भाषा)

यह भी पढ़ें:

उफ्फ…! इसमें भी चीन के ही भरोसे, पाकिस्तान कभी अपने बूते कुछ कर भी पाएगा?

पाकिस्तान में भारी बारिश ने मचाया हाहाकार, मकान की छत गिरने से 3 लोगों की हुई मौत

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *