
बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान
BSNL ने भी निजी कंपनियों की तरह ही यूजर्स को झटका देना शुरू कर दिया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपना एक और प्लान मंहगा कर दिया है। 100 रुपये से कम कीमत में आने वाले इस प्लान में यूजर्स को अब पहले के मुकाबले कम वैलिडिटी मिलेगी। पिछले दिनों कंपनी ने अपने 197 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी भी 16 दिन कम कर दिया था। अब कंपनी के इस 99 रुपये वाले प्लान में भी यूजर्स को कम वैलिडिटी मिलेगी।
घटा दी वैलिडिटी
BSNL ने इस प्लान को खास तौर पर उन यूजर्स के लिए लॉन्च किया था, जो कम खर्च में लंबे समय तक अपना सिम एक्टिव रखना चाहते थे। BSNL पहले इस 99 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता था, जिसे घटाकर 17 दिन कर दिया गया था। बीएसएनएल के इस प्लान की वैलिडिटी को और कम करके 15 दिन कर दिया गया है। यूजर्स को अब पहले के मुकाबले आधी वैलिडिटी ऑफर की जा रही है।
रिवाइज्ड प्लान
BSNL के 99 रुपये वाले प्लान में वैलिडिटी कम होने के साथ-साथ इसके बेनिफिट्स भी रिवाइज कर दिए गए हैं। बीएसएनएल का यह सस्ता प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है यानी यूजर्स को पूरे 15 दिनों तक भारत में कहीं भी अनलिमिटेड कॉल करने का फायदा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को 50MB डेटा ऑफर किया जाएगा। पहले इस प्लान में यूजर्स को डेटा ऑफर नहीं किया जाता था।
भारत संचार निगम लिमिटेड के इस बेसिक प्लान में यूजर्स को SMS का लाभ नहीं मिलेगा। मैसेज के लिए यूजर्स को अपना नंबर अलग से रिचार्ज कराना होगा। साथ ही, यूजर्स को इस प्लान में अन्य कोई बेनिफिट्स ऑफर नहीं किए जाते हैं। हालांकि, अन्य प्लान की तरह ही यूजर्स को इसमें BiTV का एक्सेस मिलेगा, जिसमें यूजर्स 400 लाइव टीवी चैनल्स के साथ-साथ कई फ्री OTT ऐप्स एक्सेस कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें –
भारत में तेजी से बढ़ी स्मार्टफोन की डिमांड, iPhone 16 का जलवा, जानें चीनी कंपनियों का हाल
