सऊदी अरब के एम्यूजमेंट पार्क में मच गई चीख-पुकार, गिरा झूला; देखें VIDEO


Saudi Arabia Amusement Park Ride Crashes
Image Source : @SHUKREY7
Saudi Arabia Amusement Park Ride Crashes

Saudi Arabia Amusement Park Ride Crashes: सऊदी अरब में ताइफ के पास एक मनोरंजन पार्क में एक झूला हवा से जमीन पर गिर गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना 31 जुलाई को हाडा क्षेत्र के ग्रीन माउंटेन पार्क में हुई थी और इसमें कम से कम 23 लोग घायल हुए हैं। द खलीज टाइम्स के अनुसार लोग पार्क में ‘360 डिग्री’ सवारी का आनंद ले रहे थे। झूला पेंडुलम की तरह आगे-पीछे झूल रहा था, तभी अचानक बीच में यह जमीन पर आ गिरा। 

देखें वीडियो

वीडियों में लोग झूले का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं। अचानक तेज आवाज होती है और झूला जमीन पर आ गिरता है। झूले में सवार लोग चीखते-चिल्लाते हुए, प्रार्थना करते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस हादसे का वीडियो देखने में ही भयावह नजर आ रहा है।

शुरू की गई जांच

प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि तेज गति से झूले का खंभा पीछे की ओर मुड़ा और दूसरी तरफ खड़े कुछ लोगों को जा लगा। कुछ लोग गिरते समय झूले पर बैठे हुए थे। सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं ने घटना पर त्वरित प्रतिक्रिया दी, जबकि संबंधित अधिकारियों ने खराबी का सटीक कारण जानने के लिए तत्काल जांच शुरू कर दी है।

पार्क में चल रहा है सुरक्षा निरीक्षण का काम

घटना के बाद घायल हुए लोगों को घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में उन्हें आगे के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि झूला इतनी जोर से टूटा कि कई लोग हवा में उछल गए। फिलहाल,  मनोरंजन पार्क में इस तरह की गतिविधि को बंद कर दिया गया है और पूरे पार्क में सुरक्षा निरीक्षण चल रहे हैं। इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि हादसा क्यों हुआ जिससे भविष्य में इस तरह ही दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

दिल्ली में भी हुआ था हादसा

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, इस साल की शुरुआत में दिल्ली में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी, जब दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा के पास फन एन फूड वाटर पार्क में रोलर कोस्टर की सवारी से गिरकर एक महिला की मौत हो गई थी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 24 वर्षीय प्रियंका नाम की महिला सीट बेल्ट की खराबी के कारण सवारी से गिर गई थी।

यह भी पढ़ें:

चीन की राजधानी बीजिंग में भारी बारिश और बाढ़ ने मचाई तबाही, 44 की मौत; लापता हैं 9 लोग

उफ्फ…! इसमें भी चीन के ही भरोसे, पाकिस्तान कभी अपने बूते कुछ कर भी पाएगा?

पाकिस्तान में भारी बारिश ने मचाया हाहाकार, मकान की छत गिरने से 3 लोगों की हुई मौत

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *