हाथों में हाथ डाले नजर आए राशा थडानी और इब्राहिम अली, ब्लैक आउटफिट में कातिल लगी जोड़ी


राशा इब्राहिम अली
Image Source : INSTA/@FDCIOFFICIAL
राशा इब्राहिम अली

रवीना टंडन की बेटी राशा इन दिनों सुर्खियों में छाई रहती हैं। वहीं सैफ के लाड़ले इब्राहिम भी खबरों में रहते हैं। हाल ही में दोनों स्टार किड्स ने इंडिया कॉउचर वीक 2025 में रैंप पर जलवा बिखेरा। ब्लैक ड्रेस में राशा थडानी और इब्राहिन अली खान ने फैशन डिजाइनर जेजे वलाया के लिए रैंप वॉक किया। राशा और इब्राहिम हाथों में हाथ डाले रैंप पर उतरे और दोनों ने जमकर पोज दिए। ये जोड़ी लोगों को दिल को भी गई। शानदार डिजाइनर आउटफिट में ये जोड़ी कातिल लग रही थी। 

डिजाइनर जेजे के शानदार आउटफिट में राशा रहस्यमयी राजकुमारी लग रही थीं, वहीं इब्राहिम किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे। राशा और इब्राहिम एक खूबसूरत जोड़ी थे और उनकी केमिस्ट्री ने इंडिया कॉउचर वीक 2025 में चार चांद लगा दिए। राशा ने आधुनिक राजसी अंदाज को जीवंत किया और इब्राहिम के साथ उनकी मैजिकल केमिस्ट्री और शाही अंदाज़ ने कॉउचर वीक को कहीं ज़्यादा रोशन कर दिया।

राशा इब्राहिम की कातिल जोड़ी

जेजे वलाया ने आईसीडब्ल्यू 2025 में एक ऐसी कॉउचर जर्नी को दिखाया कि कैसे वेस्ट रहस्य की कल्पना से प्रेरित होते हुए ईस्ट को देखता है। केलेक्शन में रेशम, मखमल, ऑर्गेन्ज़ा और ब्रोकेड के डिजाइनर पीस के जरिए ऐतिहासिक रोमांस और आधुनिक शिल्प कौशल को दिखाने की कोशिश की गई है।

रैंप वॉक में छाईं राशा थडानी

आपको बता दें राशा इस फैशन शो को लेकर काफी एक्साइटेड थीं। राशा ने बचपन से अपनी मां को जेजे वलाया के डिजाइनर आउटफिट्स में देखा है। राशा ने कहा ‘2025 मेरे लिए कई चीजों में पहली बार वाला साल रहा है। बचपन से मैंने अपनी मां को जेजे वलाया के आउटफिट्स में देखा है। मेरे पास उनके प्रतिष्ठित प्रिंट हैं और अब मैं यहां आकर और आईसीडब्ल्यू में उनके डिजाइन को पहनकर अपना पहला रैंप वॉक कर रही हैं इसके लिए मैं बहुत आभारी हूं’

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *