
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
सोशल मीडिया का इस्तेमाल आज के समय में बहुत ही ज्यादा नॉर्म है और हर वर्ग के लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। कई सारे लोग ऐसे भी हैं जिनके सिर पर रील का बुखार चढ़ गया है और वो रील के चक्कर में अपनी जान की भी परवाह नहीं करते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आप जानते होंगे क्योंकि आपने ऐसे कई सारे वीडियो ऐसे देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि इस वीडियो में कपल क्या बेवकूफी कर रही है और उसके बार लोगों के कमेंट के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक झरने के बीच में कपल वीडियो बना रहा है। झरना भी कोई छोटा-मोटा नहीं है और अगर वहां पर उनका पैर गलती से भी फिसला तो कोई बचा नहीं पाएगा मगर क्या करें, सिर पर रील का बुखार इस तरह चढ़ा हुआ है कि उन्हें यह सब चीजें नजर ही नहीं आ रही है। अब यह वीडियो कब और कहां है, इसकी जानकारी तो नहीं दी गई है मगर वीडियो में कपल की बेवकूफी ही ऐसी है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @shivaydv_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘माना इनकी सैयारा रील पर कुछ व्यूज आ जाएंगे लेकिन अगर पैर फिसला तो क्या होगा पार्थ।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- डर नहीं लग रहा इनको। दूसरे यूजर ने लिखा- नमूनों की कमी नहीं है, ये जाएगा तो दूसरे दस आ जाएंगे। तीसरे यूजर ने लिखा- यमराज का चेला लगता है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
लड़की को इम्प्रेस करने चला था मगर उसी ने पोपट कर दिया, Video हुआ वायरल
वाह बेटा वाह तूने तो बॉलीवुड वालों को भी पीछे छोड़ दिया…! लड़के का स्टंट देख आप भी हो जाएंगे हैरान
