
होशी ताकायुकी
जापानी बिजनेसमैन होशी ताकायुकी 41 साल के हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड में इस जापानी बिजनेसमैन को आध्यात्मिकता का मार्ग मिला। अब होशी ताकायुकी ने टोक्यो में अपनी सारी संपत्ति को छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है। लोग साधु बने इस जापानी बिजनेसमैन के बारे में काफी बातचीत कर रहे हैं। होशी ताकायुकी भगवान शिव के भक्त बन गए हैं।
बाल कुंभ गुरुमुनि नाम से प्रसिद्ध
जापानी बिजनेसमैन होशी ताकायुकी का आध्यात्मिक नाम बाल कुंभ गुरुमुनि है और लोगों ने उन्हें हाल ही में उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा के दौरान देखा था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांवड़ यात्रा के दौरान होशी ताकायुकी ने भगवा वस्त्र पहने हुए थे। ताकायुकी अपने 20 जापानी शिष्यों के साथ कांवड़ यात्रा के लिए भारत लौटे थे। इस जापानी बिजनेसमैन ने अपने साथी कांवड़ियों के लिए देहरादून में दो दिवसीय निःशुल्क भोजन शिविर भी आयोजित किया।
कौन हैं होशी ताकायुकी?
आपको बता दें कि होशी ताकायुकी की आध्यात्मिक यात्रा लगभग दो दशक पहले तमिलनाडु में शुरू हुई थी। यहां पर उन्होंने नाड़ी ज्योतिष का अभ्यास किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, तब ताकायुकी को उनके पिछले जन्म के बारे में बताया गया था। इस जापानी बिजनेसमैन को बताया गया कि पिछले जन्म में वो हिमालय में एक आध्यात्मिक साधक थे और उनका हिंदू धर्म में वापस लौटना तय था।
भगवान शिव के भक्त
बताया जाता है कि होशी ताकायुकी को उत्तराखंड में अपनी पास्ट लाइफ के बारे में एक सपना भी आया था। इसके बाद, ताकायुकी ने धीरे-धीरे अपने बिजनेस से दूरी बनाई। ताकायुकी ने अपना बिजनेस पूरी तरह से छोड़ दिया और आध्यात्म से जुड़ गए। आपको बता दें कि उन्होंने अपने टोक्यो स्थित घर को शिव मंदिर में परिवर्तित कर दिया है। इतना ही नहीं, हाल ही में भगवान शिव को समर्पित एक मंदिर का निर्माण भी कराया है।