बिहार के मुजफ्फरपुर में दो समुदायों में क्यों भड़की हिंसा? पथराव और आगजनी की गई, अब तक क्या कुछ पता लगा?


bihar Muzaffarpur communal violence
Image Source : REPORTER
बिहार के मुजफ्फरपुर में हिंसा।

बिहार के मुजफ्फरपुर में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई है। ये हिंसा राजेपुर थाना क्षेत्र के मीनापुर गांव में महावीरी झंडा जुलूस पर पथराव के कारण हुई है। धार्मिक जुलूस के दौरान भीड़ पर पथराव किया गया। पत्थरबाजी में एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। झड़प के बाद घरों में आगजनी की गई है। मीनापुर गांव में दो समुदायों में झड़प के बाद तनाव है। यहां भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी भी गांव में कैंप कर रहे हैं।

ये झड़प उस वक्त शुरू हुई जब मीनापुर गांव में शाम को बांसघाट से महावीरी झंडा जुलूस निकाला जा रहा था..यात्रा में लोगों के साथ पुलिस भी चल रही थी। शाम करीब साढ़े 6 बजे जुलूस जैसे ही मीनापुर में मस्जिद के पास पहुंचा…कुछ लोगों ने छत से पत्थर फेंकना शुरू कर दिया जिसके बाद वहां भगदड़ मच गयी.. लोग झंडा छोड़कर इधर-उधर भागने लगे। पथराव में SHO समेत एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। उसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने भी जवाबी पथराव किया। मौके पर अफरा-तफरी चीख पुकार मच गई। रात के समय कुछ लोगों ने एक घर को भी आग के हवाले कर दिया गया। 

पिछले साल भी महावीरी झंडा जुलूस को लेकर इसी रूट पर दो पक्षों में विवाद हुआ था। बांसघाट से निकलने वाला जुलूस मीनापुर होकर लखनसेन अखाड़ा तक जाता है..जुलूस में रास्ते के कई गांव से लोग शामिल होते हैं जिससे यात्रा बड़ी होती चली जाती है।

हालात को देखते हुए प्रशासन ने कई थानों की पुलिस को मौके पर भेज दिया। SSP, ग्रामीण SP, SDM भी मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रण में किया। पुलिस के मुताबिक जुलूस के दौरान वीडियोग्राफी की जा रही थी। उसके आधार पर अब उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले सांप्रदायिक हिंसा को लेकर सियासत भी हो रही है। प्रशासन दोनों पक्षों से बातचीत कर रहा है। शांति व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर गांव में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। पुलिस ने लोगों से किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *