
द केरला स्टोरी
शुक्रवार को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा की गई है। शाहरुख खान को विक्रांत मेसी के साथ संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। वहीं रानी मुखर्जी ने बेस्ट लीडिंग एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम किया है। लेकिन इन अवॉर्ड्स के बीच एक ऐसी फिल्म की भी किस्मत चमकी जिसने न केवल बॉक्स ऑफिस पर हंगामा काट दिया था बल्कि देश में एक रीजनीतिक बहस को भी हवा दे डाली थी। ये फिल्म महज 30 करोड़ रुपयों में बनी थी और 230 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही थी। अब इस फिल्म को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी मामले में 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के लिए चुना गया है। ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि ‘द केरला स्टोरी’ है।
30 करोड़ के बजट में बनी थी फिल्म
केरला स्टोरी को आज शुक्रवार को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा के दौरान सिनेमेटोग्राफी के लिए चुना गया है। डायरेक्टर सुदीप्तो सेनऔर विपुल अमृतलाल शाह की ये फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी और सलोनी बलानी ने अहम किरदारों को निभाया था। फिल्म की कहानी लोगों को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट रही थी। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म महज 30 करोड़ रुपयों के बजट से बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर 230 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही थी। फिल्म आज भी दर्शकों के लिए काफी खास है।
71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में कमाया नाम
बता दें कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने के बाद अब 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के लिए भी चुनी गई है। फिल्म के दमदार सीन्स और उम्दा कलाकारी की तब भी काफी तारीफ हुई थी। अब फिल्म को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। फिल्म की कहानी एक लड़की की थी जो पहले हिंदू होती है लेकिन केरल में रहने की वजह से इस्लामिक रेडिकल्स की रडार में आ जाती है। इसके बाद लड़की का धर्म बदला जाता है और उसे आईएसआई में शामिल किया जाता है। इसके बाद उसे सुसाइड बॉम्बर बनने की ट्रेनिंग दी जाती है। फिल्म की कहानी काफी मार्मिक रही थी और आज भी लोग इसे भूले नहीं हैं।
राजनीतिक बहस को भी दी थी हवा
बता दें कि ये फिल्म रिलीज के बाद से ही काफी सुर्खियां बटोरती रही थी। फिल्म की कहानी का नरेटिव आतंकवाद और उसके परिणामों को फॉलो करता है। लेकिन फिल्म रिलीज होते ही एक राजनीतिक बहस को हवा देने में भी काफी आगे रही थी। इसको लेकर खूब टीवी डिबेट्स भी देखने को मिली थी और लोगों के कुछ मतों में भी भेद देखने को मिला था। हालांकि फिल्म की कमाई पर इस कॉन्ट्रोवर्सी का सकारात्मक असर पड़ा था और हिट रही थी।